lifestyle

फेस्टिवल में सस्ती दामों पर अच्छी खरीददारी करने क लिये फॉलो करे ये टिप्स एंड ट्रिक्स

फेस्टिव सीज़न में वैसे तो कई ऑफर्स चलते रहते हैं फिर भी कुछ ट्रिक्स हैं, जिन्हें आज़माकर आप अपने मनचाहे दाम पर सामान खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्ट टिप्स के बारे में।

ऑनलाइन शॉपिंग ट्रिक्स

1. एक विश्वसनीय वेबसाइट चुनें। इसके बाद 2-3 दूसरी वेबसाइट्स में प्राइज़ कम्पेयर करें। अब दिए गए कंज़्मूयर टर्म एंड कंडिशन को अच्छी तरह पढ़ें।

2. किसी-किसी साइट्स में पहली बार विजिट या खरीदारी में कुछ पॉइंट्स मिलते हैं। इसके लिए यूज़र आईडी बनाएं। दिए गए शॉपिंग कोड को यूज़ करना न भूलें।

3. किसी-किसी साइट्स में वॉलेट्स होते हैं। उन्हें रिचार्ज करके भी आपको फायदा मिल सकता है। इस तरह से मिलने वाले कैशबैक से आपके अगले ऑर्डर के कुछ पैसे कम करवा सकते हैं।

4. अगर आप किसी वेबसाइट के प्राइम मेंबर हैं तो आपको कई तरह का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है। इसे यूज़ करें।

5. एंड ऑफ सीज़न सेल में वेबसाइट्स मिडनाइट या कुछ घंटे के लिए शॉपिंग पर 70-90 प्रतिशत तक की भी छूट देती हैं। ऐसे ऑफर्स पर नज़र बनाए रखें।

ऑफलाइन शॉपिंग ट्रिक्स

1. जो सामान आप खरीदना चाहती हैं, उसे दो-तीन दुकानों पर पूछें। कोशिश करें कि जितनी सही कीमत हो, आपको उससे ज़्यादा पैसे खर्च करने की नौबत न आए।

2. शॉपिंग करते वक्त यह ज़ाहिर न करें कि आपको वह चीज़ बहुत पसंद आ गई है। पहले तय कर लें कि आपको कौन-सा आइटम खरीदना है क्योंकि अगर दुकानदार को ऐसा लगा कि कोई खास चीज़ लेना चाहती हैं तो वह पैसे कम नहीं करेगा।

3. पहला ऑफर दुकानदार को देने दें। यह न ज़ाहिर करें कि आप कितनी कीमत देने के बारे में सोच रही हैं। पहले जानें कि वह कितना लेना चाहता है, इसके बाद नेगोशिएट करें।

4. दाम कम करवाते समय जो टैग प्राइज़ है, उससे 40 फीसदी दाम कम कर दें। इसके बाद आप जो दूसरी बार ऑफर करें, वह 35 परसेंट कम करके करें। इसके बाद सेलर आपको 20 परसेंट तक डिस्काउंट दे देगा।

5. दुकानदार से बात करते वक्त चेहरे पर स्माइल रखें। इससे आपकी छवि अच्छी बनेगी। इससे बेहतर डिस्काउंट मिलने की संभावना बनी रहती है।

Related posts

बदलते मौसम में रखे सेहत का ध्यान,काली मिर्च खाकर रहें फिट

Anup Dhoundiyal

लाल रंग के लहंगे में बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही है अदिति राव हैदरी

Anup Dhoundiyal

गजरा न सिर्फ पूरे लुक को खूबसूरत बनाता था बल्कि प्यारी खूशबू से महका भी देता था।

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment