उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में चुनाव में लागू आचार सहिता के दौरान नेता उडा रहे हैं क़ानून की धज्जियाँ

उत्तराखंड में चुनाव में लागू आचार सहिता के दौरान नेता उडा रहे हैं क़ानून की धज्जियाँ । नेता लोग मतदाताओं के वोट पाने के लिए इतनी घिनौनी हरकतों का उपयोग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन फिर भी आँखें मूंदे बैठा है। दरअसल मामला रामपुर से सामने आया है। यहाँ के बीजेपी प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता अभी से रामपुर में कुछ ऐसे कार्य करवा रहे हैं जैसे कि उन्होंने चुनाव जीत लिया हो और वे चुनाव का जश्न मना रहे हों। भारतभूषण व उनकी पार्टी के लोग रामपुर में मतदाताओं को लुभाने के लिए बालों को नाचा रहे हैं जो कि खुल्ले आम आचार सहिंता का उल्लंघन है, लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पद रहा। आम जनता तक तो बात फिर भी पच जाती लेकिन यहाँ तो प्रशासन ही नींद में चल रहा है। प्रशासन को भी ऐसे कार्यों से कोई आपत्ति नहीं हो रही है। और नेता लोग खुल्ले आम भोली भाली जनता को ऐसे घिनोने कार्य कर वोट जमा करने की फिराक में दिनभर लगे हैं। दरअसल इसके दो पहलु हैं, दोनों पहलुओं में आचार संहिता का उल्लंघन ही है। अब ये कार्य या तो भारत भूषण खुद करवा रहे हैं या फिर उनके विरोधी पार्टी की बदनामी फैलाने के लिए उनके बैनर का प्रयोग कर रहे हैं। दोनों ही पहलुओं में राजनैतिक पार्टियाँ ही उल्लंघन कर रही हैं जो कि सांसदों में जा कर खुद इन नियमों को बनाते हैं। यदि देश का नेता ही ऐसे कार्य कर रहा है तो आम जनता इन नियमों का पालन कैसे करेगी। आपको बता दें कि ऐसे नेता ही कानून का उल्लंघन करते हैं और फिर इसके बाद नये मोटर व्हीकल एक्ट जैसे नये नये नियमों की सहायता से जनता को उल्लंघन करने से रोकने का ढोंग करते हैं तथा पैसे हथियाने के नये नये इतिहास रचते हैं।

Related posts

महायज्ञ में शामिल हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

चार धामों में हुई बर्फबारी, उत्‍तराखंड में सबसे ठंडा रहा अल्मोड़ा

News Admin

पूर्व मंत्री केदार सिंह फोनिया का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment