national

इमरान खान पाकिस्‍तान इस्‍लामिक जगत के नये नेता बनने की फ‍िराक में

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह तेहरान और रियाद के बीच किसी तरह के मध्‍यस्‍थता में भाग नहीं लेना चाहते हैं। पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है, जब इस प्रकार की खबरे चली थी कि पाकिस्‍तान इस्‍लामिक जगत का नया नेता बनने की कोशिश कर रहा है। इस क्रम मेंं वह  ईरान और सऊदी अरब  बीच मध्‍यस्‍थता कराने का इच्‍छुक है।

ईरान और सऊदी अरब के बीच जंग नहीं चाहता पाक

जियो न्यूज ने बताया कि रविवार को तेहरान की अपनी यात्रा के दौरान इमरान ने कहा कि ईरान और सऊदी अरब के बीच जंग नहीं होनी चाहिए। यही उनकी सोच रही है। इसी के तहत ही मेरा सारा  प्रयास चल रहा था। इमरान ने कहा कि इसमें संदेह नहीं है कि यह मुद्दा बड़ा और जटिल है। लेकिन यह बातचीत के माध्‍यम से हल किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान इस क्षेत्र में कोई  संघर्ष नहीं चाहता है।

तेहरान और रियाद की यात्रा पर इमरान खान    

इमरान इन दिनों ईरान और सऊदी अरब की यात्रा पर है। इस समय वह ईरान की राजधनी तेहरान में है। मंगलवार को वह सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे। पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं एक सकारात्‍मक सोच के साथ सऊदी अरब जाऊंगा। उन्‍होंने कहा  कि दोनों देशों के तनाव को खत्‍म करने के लिए पाकिस्‍तान एक सूत्रधार की भूमिका निभाना चाहता है। इमरान ने कहा कि वह इस्‍लामाबाद में दोनों देशों की मेजबानी करने के इच्‍छुक थे।

ट्रंप ने कहा ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ताओं को सहज बनाएं

इमरान ने कहा कि जब वह न्‍यूयॉर्क में थे तो अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने उनसे कहा था कि वह ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ताओं को सहज और सविधाजनक बनाएं। उन्‍होंने कहा अरब जगत में शांति और स्थिरता के लिए वह सब कुछ करेंगे, जो हमें करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इस प्रकार का वातावरण तैयार किया जाएगा कि ईरान परमाणु समझौते पर हस्‍ताक्षर कर सके।

Related posts

Lok Sabha Election 2019: नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने पति के साथ की पूजा-अर्चना

News Admin

राजनाथ सिंह ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक को लेकर भारतीय वायु सेना की पीठ थपथपाई

News Admin

धरती की दूसरी कक्षा में सफलतापूर्वक स्‍थापित कराया चंद्रयान-2 ने

News Admin

Leave a Comment