उत्तराखण्ड

दशरथ के घर जन्मे श्रीराम,हर्षोउल्लाश के साथ किया जा रहा है राम लीला का आयोजन

रामलीला का आयोजन
संपादक- अनूप ढौंडियाल
अंगना में दशरथ के जन्मे है जय श्री राम
मंगल गाओ दीप जला वो
अंगना में दशरथ के जन्मे है जय श्री राम

माता कोशलेया ककई सुमित्रा
आखियो से सब लला को निहारे
रूप है मोहक श्री भगवन का
आई है शुभ घडी पावन वेदा
अंगना में दशरथ के जन्मे है जय श्री राम

सझ गया देखो प्रभु की नगरियां
उमड़ पड़े जन सब देखन को
गाये है सोहर सब मिल जुल के
बांटे है घर घर में मिठाइयां
अंगना में दशरथ के जन्मे है जय श्री राम

 देहरादून— देवभूमि रामलीला एंव लोक कला समिति के तत्वाधान में परंपरागत रामलीला महोत्सव सोमवार से शुरू हो गया है। तुनुवाला स्थित लक्ष्मी गार्डन में रामलीला का मंचन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक लक्षमण सिंह ने किया इसके बाद विष्णुलीला व रावण तपस्या का मंचन किया ।
पहले दिन दर्शक श्रवण पर तीर लगने का मंचन देखकर भावुक हुए वहीं श्रीराम का जन्म होने पर खुशियां मनाई गई। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री रेवाधर इस्टवाल ने बताया कि भगवान श्रीराम की लीलाओं के मंचन की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। प्रत्येक दिन रामलीला का शुभारम्भ रात 8 बजे से किया जाएगा। राम भक्तों से प्रतिदिन रामलीला में पहुंचकर धर्मलाभ उठाने की अपील की है। इस अवसर पर देवेन्द्र नेगी, दिनेश धस्माना,अशोक विडला नवीन ढौंडियाल,दीपक कंडारी,विजय नेगी,नरेन्द्र नेगी भगवान विष्णु का अभिनय किया, लक्ष्मण नेगी मौजूद रहे

Related posts

आशीष त्रिपाठी ने सूचना विभाग में अपर निदेशक का पदभार ग्रहण किया, सूचना कर्मियों ने दी बधाई

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट तेज

Anup Dhoundiyal

सीएम ने दिए आपदा प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर लाने के निर्देश 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment