उत्तराखण्ड

टिहरी जिले के पास कार खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत,2 लोग घायल

आज सुबह टिहरी जिले के नैनबाग में थीलाशो पुल के पास एक कार खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची गई है।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना आज सुबह करीब सात बजे की है। एक स्‍वीफ्ट कार ( यूके07एबी6429) देहरादून से लाखामंडल जा रही थी। इसी दौरान नैनबाग-विकासनगर मार्ग पर थीलाशो पुल के पास कार अनियंत्रित हो गई और यमुना नदी में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हैं। सूचना पर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्‍क्‍यू आपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि वाहन में दो परिवार के सात लोग सवार थे।

मृतकों की पहचान

  • 1. बाबूराम गौड़ पुत्र स्वर्गीय बुद्धि राम (46 वर्ष) निवासी लाखामंडल थाना कालसी जनपद देहरादून
  • 2. दर्शनी देवी (45 वर्ष) पत्‍नी बाबूराम गौड़ निवासी लाखामंडल थाना कालसी जनपद देहरादून
  • 3. हैप्पी गौड़ (17 वर्ष) पुत्र बाबूराम गौड़ निवासी लाखामंडल थाना कालसी जनपद देहरादून
  • 4. रीना (28 वर्ष) पत्‍नी तिलकराम निवासी लाखामंडल थाना कालसी जनपद देहरादून
  • 5 शानू (डेढ़ वर्ष) पुत्री तिलकराम निवासी लाखामंडल थाना कालसी जनपद देहरादून

घायलों की पहचान

1. बबीता (30 वर्ष) पत्‍नी विशंबर निवासी लाखामंडल थाना कालसी जनपद देहरादून

2.  अंकुश गौड़ पुत्र महिमानंद गौड़ निवासी लाखामंडल थाना कालसी जनपद देहरादून

Related posts

महाविद्यालयों में वाई-फाई सुविधा को शासन स्तर पर कमेठी गठित

Anup Dhoundiyal

फ्री बिजली-पानी को लेकर आम पार्टी ने किया प्रदर्शन, कर्नल अजय कोठियाल समेत कई पदाधिकारियों ने दी गिरफ्तारी

Anup Dhoundiyal

उच्च शिक्षा में प्रवेश से वंचित नहीं रहेगा कोई छात्रः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment