मनोरंजन

दिवाली में दिखा निसा देवगन का ओवर मेकअप,लोगों ने ऐसे उड़ाया मज़ाक

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बेटी निसा देवगन अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। कभी कपड़ों को लेकर तो कभी लुक को लेकर नीसा को अक्सर ट्रोल किया जाता है। इस बात को लेकर नीसा के पिता यानी अजय देवगन अपना गुस्सा भी ज़ाहिर कर चुके हैं, लेकिन ट्रोलर्स हैं कि मानते ही नहीं। हाल में नीसा की दिवाली पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनकी वजह से उन्हें ट्रोल किया गया है।

दरअसल, दीवाली के मौके पर टी सीरीज ने पार्टी ऑर्गेनाइज़ की जिसमें टीवी सेलेब्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी शामिल हुए। नीसा भी इस पार्टी में शामिल होने पहुंचीं, लेकिन इस दौरान उन्होंने इतना मेकअप कर रखा था कि उनका चेहरा एकदम ही अलग लग रहा था। मेकअप ही वजह से नीसा का चेहरा अलग की चमक रहा था। इसी वजह से यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कोई उन्हें प्लास्टिक बता रहा है तो कोई उन्हें ओवर स्किन लाइटनिंग बताकर उनका मजाड़ उड़ा रहे हैं।

अजय ज़ाहिर कर चुके हैं गुस्सा :

बच्चों को ट्रोल किए जाने पर अजय ने कहा था, सोशल मीडिया में उनके बच्चों को जज नहीं किया जाना चाहिए। अजय ने कहा था, ‘मुझे जज कीजिए, लेकिन मेरे बच्चों को जज मत कीजिए। काजोल और मैं एक्टर्स हैं, हमें जज कीजिए… यह हमारी वजह से ही है कि हमारे बच्चों पर अक्सर स्पॉटलाइट रहती है। किसी के भी बारे में जजमेंटल होना अच्छी बात नहीं है। अगर मैं किसी पर अपना जजमेंट देना शुरू देता हूं, तो उस व्यक्ति को बुरा लगेगा। वैसे ही मेरे बच्चों को भी ख़राब लगता है’।

Related posts

शाह रुख़ से यूज़र ने पूछा- कश्मीर मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते, किंग ख़ान ने कर दिया ला-जवाब

News Admin

PM Narendra Modi बायोपिक की रिलीज़ का रास्ता साफ़, नई तारीख़ का एलान

News Admin

ज़ूम करके देखिए हिल जाएगा आपका भी दिमाग, वायरल हो रही हैं इलियाना की ऐसी तस्वीरें

News Admin

Leave a Comment