Breaking उत्तराखण्ड

धर्मनगरी हरिद्वार में खोले जाएं राजाजी व जिम कॉर्बेट पार्क के बुकिंग केंद्र

हरिद्वार,UK Review । उत्तराखंड सरकार के वन एवं पर्यावरण, आयुष, श्रम सेवायोजन, कौशल विकास, होम्योपैथिक आयुष शिक्षा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के हरिद्वार आगमन पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में देहरादून मार्ग स्थित एक होटल में पुष्पगुच्छ देकर कैबिनेट डॉ. हरक सिंह रावत का स्वागत किया। स्वागत के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के जन्मदिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से मांग की राजाजी नेशनल पार्क, जिम कॉर्बेट की बुकिंग सिस्टम के कैंप कार्यालय धर्मनगरी हरिद्वार में सार्वजनिक स्थलो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हर की पौड़ी के नजदीक, मनसा देवी, चंडी देवी शहरी क्षेत्र के मुख्य चैराहों पर खोले जाएं ,ताकि राज्य सरकार की जंगल सफारी पर्यटन योजना लाभ देश-विदेश के सैलानी, पर्यटक को आसानी से बुकिंग हो सके और साथ ही स्थानीय युवा बेरोजगारों को रोजगार भी राज्य सरकार के संरक्षण में अर्जित हो सके।इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा जंगल सफारी के पर्यटको को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं वही धर्मनगरी हरिद्वार में राजाजी नेशनल पार्क, जिम कॉर्बेट में सैलानी को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कुंभ मेला 2021 में स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूकता को लेकर कुंभ नगरी के हर चैराहे पर बड़े एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से स्वच्छता की डॉक्यूमेंट्री व जीव जंतुओं के रख-रखाव की फिल्में दिखाई जाएंगी।

Related posts

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठकें आयोजित  

Anup Dhoundiyal

जोशीमठ पहंुचकर सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट

Anup Dhoundiyal

जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment