खेल

मनीष पांडे ने तूफानी शतक ठोककर किया कमाल

भारत में इस समय Syed Mushtaq Ali T20 Trophy खेली जा रही है, जिसमें तमाम क्रिकेट संघ और रणजी की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें से कुछ राज्य की टीमों में भारतीय खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। इसी दौरान कर्नाटक की टीम के कप्तान मनीष पांडे ने तूफानी शतक ठोककर कमाल कर दिखाया है।

रविवार की रात तक भारतीय टीम के साथ रहे मनीष पांडे ने मंगलवार की सुबह अपने राज्य कर्नाटक की रणजी टीम के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए सर्विसेज (Services) टीम के खिलाफ तूफानी शतक ठोका है। मनीष पांडे ने महज 54 गेंदों में 129 रन की आतिशी पारी खेली है। इसी की मदद से कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 250 रन बनाए।

चौके-छक्कों से बनाया शतक

हैरान करने वाली बात ये रही कि मनीष पांडे ने सिर्फ चौके और छक्कों से ही अपना शतक बना दिया है। दरअसल, 129 रन की पारी में मनीष पांडे ने 12 चौके और 10 छक्के लगाए हैं। इस तरह दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन मनीष पांडे ने 108 रन चौके और छक्कों से जोड़े हैं। बहुत कम मौकों पर ऐसा देखा जाता है जब कोई बल्लेबाज टी20 मैच में इतने चौके और छक्के लगाए।

Related posts

लक्ष्य सेन को एकल में सिल्वर, टीम इवेंट में मिला गोल्ड

News Admin

भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी का वर्ल्ड कप में नया अवतार

News Admin

इस खिलाडी को ऋषभ पंत की जगह टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment