उत्तराखण्ड

पंच पूजाओं के साथ शुरू हुई बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया

देहरादून। पंच पूजाओं के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल ने बताया कि पहले दिन आज गणेश पूजा के साथ शाम को गणेश जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।
दूसरे दिन आदि केदारेश्वर के कपाट बंद होंगे। 15 नवंबर को खडग, पुस्तक पूजन के साथ ही वेद ऋचाओं का पाठ बंद होगा। 16 नवंबर को महालक्ष्मी पूजन और 17 नवंबर को बदरीविशाल को घृतकंबल ओढ़ने के साथ ही शाम 5 बजकर 13 मिनट पर भगवान बदरीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने तप्तकुंड में स्नान करने के बाद भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। धाम के धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल ने बताया कि बदरीनाथ धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर तप्त कुंड में स्नान का विशेष महत्व है।

Related posts

उत्तराखण्ड में बर्फबारी के बाद शीत लहर का कहर जारी

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में एसओपी के सापेक्ष पंजीकृत तीर्थयात्री चारधाम पहुंच सकेंगे

Anup Dhoundiyal

सोमवती आमावस्या पर हरिद्वार में गंगा में स्नान करने के बजाए घर पर ही गंगा का स्मरण कर स्नान करेंः सीएम

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment