मनोरंजन

रणबीर कपूर को लगी चोट, आलिया भट्ट संग एयरपोर्ट पर आए नजर

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। आमतौर पर रणबीर और आलिया जब भी साथ नज़र आते हैं तो फैंस उन्हें देखकर काफी खुश हो जाते हैं। लेकिन हाल ही में एयरपोर्ट से दोनों की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए उन्हें देखकर फैंस थोड़ा परेशान हो गए। रणबीर एयरपोर्ट पर जब कार से उतरे तो उनके हाथ पर ग्रे कलर का स्लिंग बंधा हुआ था। जिसे देखकर फैंस थोड़ा परेशान हो गए।

रणबीर को इससे पहले वीकेंड पर फुटबॉल खेलते देखा गया था। जहां उन्होंने पैपराज़ी के लिए फोटो भी क्लिक करवाई थी। रणबीर उस वक्त पूरी तरह ठीक थे। लेकिन हाल ही में जब वो एयरपोर्ट पर उतरे तो उनके हाथ में चोट लगी हुई थी और हाथ में स्लिंग बंधा हुआ था। अब ये चोट उन्हें फुटबॉल मैच के दौरान लगी या किसी और वजह से इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। एयरपोर्ट पर जाते वक्त रणबीर और आलिया दोनों ही थोड़े अपसेट नज़र आए।

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है। इससे पहले आलिया करण जौहर का फिल्म ‘कलंक’ में नजर आई थीं जो पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं रणबीर कपूर, राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में नजर आए थे। ये फिल्म पर्दे पर जबरदस्त हिट रही थी।

फिल्म के अलावा दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी खबरों में रहते हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि रणबीर और आलिया जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि आलिया की मां सोनी राज़दान ने इन सब खबरों को महज़ अफवाह बताया था।

Related posts

शाह रुख़ ख़ान की बेगम गौरी ख़ान को अब सभी एक इंटीरियर डेकोरेटर के तौर पर भी जानते हैं

Anup Dhoundiyal

PM Narendra Modi Box Office collection: चार दिनों में इतने करोड़ की हुई कमाई

News Admin

Video: यो यो हनी सिंह की हुई वापसी, लुक बदला है मगर जलवा वही है

News Admin

Leave a Comment