lifestyle

रिबॉन्डिंग के बाद इन बातों का रखे ध्यान

आज स्ट्रेट बालों का काफी क्रेज हो गया है। तमाम गर्ल्स हेयर रिबॉन्डिंग ट्रीटमेंट करा रही हैं। रेशमी-मुलायम लहराते बाल की चाहत तो हर लड़की की होती है। बाल अगर कुदरती तौर पर स्ट्रेट नहीं हैं तो रिबॉन्डिंग से बाल मनचाहे हो जाते हैं। इस ट्रीटमेंट के बाद बालों की सेहत का क्या खास ख्याल रखें, आप भी जानें…

1. रिबॉन्डिंग में हीट ट्रीटमेंट और केमिकल इस्तेमाल होता है तो इन्हें कभी भी नॉर्मल शैंपू से न धोएं। ऐसे शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें जो खासतौर से रिबॉन्डिंग के लिए ही बने हैं। इससे आपके बाल लंबे समय तक स्ट्रेट और सिल्की रहेंगे। वैसे तो ज्यादातर पॉर्लर, जहां से आप रिबॉन्डिंग कराती हैं वो खुद ही बालों के लिए बेस्ट शैंपू आपको बता देते हैं। लेकिन फिर भी अगर मिस हो जाए तो खरीदते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें।

2. हफ्ते में एक बार ऑयल मसाज और स्टीम जरूरी है। हां, लेकिन मसाज बहुत तेजी से न करें वरना बाल टूटने लगेंगे। रिबॉन्डिंग के बाद वैसे भी बाल कमजोर हो जाते हैं तो इस पर किसी भी तरह की जोर जबरदस्ती भारी  पड़ सकती है। बालों को तेजी से कोम्ब, शैंपू करने और रगड़कर मसाज करने से बचें।

3. शैंपू के बाद बहुत तेजी से रगड़कर बालों का सूखाना बिल्कुल भी सही नहीं होता। गीले बाल कमजोर होते हैं तो बेहतर होगा कि तौलिए से थपथपाते हुए बालों को सुखाएं। कुछ देर तौलिए से बालों को ढकें फिर उंगुलियों से इन्हें सुलझाएं।

4. बालों की कुदरती नमी बरकरार रखने के लिए सीरम या लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करें।

Related posts

गोवर्धन पूजा के दिन रखें इन बातों का विशेष ध्यान

Anup Dhoundiyal

कैटरीना ने बताया अपने फिटनेस के राज़

Anup Dhoundiyal

अगर आप वज़न घटाना चाहते हो तो इन बातो का ध्यान रखे

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment