bussiness

सोने और चांदी की वायदा कीमतों में दिख रही तेजी, जानिए भाव

सोने-चांदी के वायदा भाव (Futures Price) में आज गुरुवार को अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिल रही है। गुरुवार को सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच दिसंबर 2019 की सोने की वायदा कीमत में 0.40 फीसद या 150 रुपये की तेजी देखी जा रही थी। इस तेजी से पांच दिसंबर 2019 की सोने की वायदा कीमत 37,675 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

चांदी की वायदा कीमत में भी गुरुवार को तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच दिसंबर 2019 का चांदी का वायदा भाव गरुवार सुबह 11 बजकर 59 मिनट पर 0.45 फीसद या 199 रुपये की तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस तेजी से पांच दिसंबर 2019 का चांदी का वायदा भाव 44,239 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था।

उधर पांच फरवरी 2020 के सोने के वायदा भाव में भी गुरुवार को बढ़त देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार सुबह 12 बजकर 05 मिनट पर 5 फरवरी 2020 का सोने का वायदा भाव 0.46 फीसद या 171 रुपये की तेजी के साथ 37,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

यहां आपको बता दें कि बुधवार को एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने में 35 रुपये की गिरावट देखी गई थी। इससे बुधवार को सोने का भाव 38,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। उधर चांदी में बुधवार को 147 रुपये की बढ़त देखी गई थी। इससे चांदी का भाव बुधवार को 45,345 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, गुरुवार को सोने का हाजिर भाव 0.16 फीसद की बढ़त के साथ 1456.82 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी का हाजिर भाव भी 0.16 फीसद की ही तेजी के साथ 16.99 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

अब क्रूड ऑयल की बात करें, तो गुरुवार को इसके वायदा भाव में मामूली बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। MCX एक्सचेंज पर गुरुवार को 12 बजकर 15 मिनट पर 18 दिसंबर 2019 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव 0.24 फीसद या 10 रुपये की तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस तेजी से 18 दिसंबर 2019 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव 4137 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था।

Related posts

पेट्रोल और डीजल के भाव में आई बढ़ोतरी , जानिए कितने हैं दाम

Anup Dhoundiyal

धनतेरस पर सोने की सेल में कमी आएगी, जानिए कितनी रहेगी कीमत

Anup Dhoundiyal

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,सरकार ने हाउस बिल्डिंग एडवांस पर ब्याज दर कम करने क फैसला लिया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment