खेल

धोनी ने अपनी वापसी को लेकर तोड़ी चुप्पी, पहली बार दिया बड़ा बयान

रतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जनवरी तक क्रिकेट के मैदान पर टीम इंडिया की तरफ से खेलते नजर नहीं आएंगे। धौनी ने बुधवार के उनकी वापसी पर किए गए के जवाब में कहा कि जनवरी तक मत पूछो।

आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले के बाद से धौनी ने टीम इंडिया के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है। भारत ने विश्व कप के बाद से अब तक तीन देशों के खिलाफ सीरीज खेला है जिसमें धौनी का चयन नहीं किया गया। वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ धौनी ने सीरीज से बाहर रहने का फैसला लिया।

बुधवार को धौनी से जब पूछा गया कि वह मैदान पर कब वापसी करेंगे तो उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। धौनी ने कहा, “जनवरी तक मत पूछो।”

मंगलवार को ऐसी खबरें आई थी कि धौनी इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अपने भविष्य को लेकर फैसला करने वाले हैं। 38 साल के हो चुके धौनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी करते हैं। छह दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज के लिए भी धौनी का चयन नहीं किया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कुछ दिन पहले यह साफ किया था कि अब धौनी से आगे बढ़कर सोचने का वक्त आ चुका है। धौनी की जगह आईसीसी टी20 विश्व कप में रिषभ पंत को ध्यान में रखकर तैयारी की जानी चाहिए। विश्व कप का आयोजन अगले साल ऑस्ट्रेलिया में किया जाना है।

गौरतलब है कि धौनी को कुछ दिन पहले झारखंड अंडर 23 के साथ रांची में वक्त बिताते हुए देखा गया था। इसके बाद ऐसा लगा था कि धौनी मैदान पर वापसी करने वाले हैं।

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी धौनी के संन्यास को लेकर कहा था कि उनको वो सम्मान मिलने का हक है जो उनके कद के एक खिलाड़ी को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा था, आपको तो पता ही होगा कि एक चैंपियन कभी भी इतनी जल्दी खत्म नहीं होते हैं।

Related posts

आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच श्रृंखला को दून का स्टेडियम तैयार

News Admin

मनीष पांडे ने तूफानी शतक ठोककर किया कमाल

Anup Dhoundiyal

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने पिंक बॉल टेस्ट में इतिहास रचा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment