Breaking उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी में बोलेरो वाहन खाई गिरा, तीन लोगों की मौत, सात घायल

देहरादून, UKReview। उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी-गोरशाली मोटर मार्ग पर पाही गांव के समीप बरात में शामिल एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।  जानकारी के अनुसार दुर्घटना बीती देर रात की है।  बारात में शामिल कुछ लोग बोलेरो वाहन से गौरशाली गांव जा रहे थे। इस दौरान भटवाड़ी घनसाली मोटर मार्ग पर पाई गांव के पास बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में गिर गया। हादसे में वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हुई, जबकि दो व्यक्तियों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना की सूचना पर गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चैहान सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और मनेरी पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों में चालक महेंद्र पाल (35 वर्ष) निवासी लाटा अतर सिंह (50 वर्ष) निवासी गौरशाली गांव और अनूप रावत (35 वर्ष) निवासी लाटा शामिल हैं। वहीं, घायलों में यशवंत सिंह, राजेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, रामपाल सिंह, निवासीगण गौरशाली गांव, नरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह और वीरेंद्र सिंह निवासीगण लाटा गांव शामिल हैं।

Related posts

कृषि मंत्री ने ली कृषि व उससे संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक

Anup Dhoundiyal

बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Anup Dhoundiyal

पंतनगर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोहरू राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस मुस्तैद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment