हल्द्वानी – Ukreview हल्द्वानी के बिरशीबा स्कूल में स्पोर्ट्स एनुअल डे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया ,दो दिवसीय स्पोर्ट्स डे में मुख्यातिथि के रूप में कुमाउं मंडल विकास निगम की उपाध्यक्षा रेनू अधिकारी ने कार्यकम का दीपप्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।वही आज पहले दिन छोटे छोटे नन्ने मुन्ने बच्चों द्वारा योग , जिनमस्तिक , एडवेंचर कार्यक्रमो की प्रस्तुति की , जिसको देख कर कार्यक्रम में पहुचे सभी लोंग मंत्र मुग्ध हो गए । वही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया , जिसमे क्लास 1 से 5 तक के नन्ने मुन्ने बच्चों ने मंच में अपनी कला शानदार प्रस्तुति दी ।
वही एंवल स्पोर्ट्स डे पर प्रिंसिपल आर एन ठाकुर ने बताया कि बच्चों का हौसला बढ़े , जिसको लेकर स्कूल द्वारा हर साल एंवल स्पोर्ट्स डे का आयोजन स्कूल द्वारा कराया जाता है साथ ही उन्होंने बता की हमे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी आगे करना है ।जिससे बच्चे उत्तराखंड राज्य के साथ ही अपने देश का नाम रोशन कर सके ।
वही कार्यक्रम के दौरान जोइंड मैनेजर तिलक तलवार, मैनेजर , निरुपम तरवार , सचिव यूसी जोशी , प्रिंसिपल आरएन ठाकुर , वॉइस प्रिंसीपल मीना सती, केएन जोशी, संजय शाह, जीएस कोरंगा आदि लोंग उपस्थित रहे।
previous post