हल्द्वानी -UkReview श्रम साधक कृषि पंडित विद्यादात्त शर्मा उनियाल हल्द्वानी पीएस एकेडमी पहुचे ,जहा पर पीएस एकेडमी द्वारा मोती बाग नाम से प्रसिद्ध व डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित विद्यादात्त शर्मा का फूल मालाओं के साथ सम्मान समारोह किया गया। वही पीएस बॉक्सिंग एकेडमी पहुचे विद्यादात्त शर्मा ने बॉक्सिंग खिलाड़ियो को एक अच्छा खिलाड़ी बनने के कई गुर सिखाए।साथ ही खिलाड़ियो से रूबरू होकर उन्होंने खिलाड़ियो को अपनी जिंदगी में कभी हार नही मानने की बात की। विद्यादात्त शर्मा ने बच्चों को बताया कि आप एक दिन में एवरेस्ट की चोटी तक नही पहुच सकते हो , पर आप कभी हार नही मानोगे तो एक दिन एवरेस्ट की चोटी तक जरूर पहुच जाओगे। वही विद्यादात्त ने बच्चों को बताया कि वो 84 साल के होने के बावजूद भी आज 10 फिट तक गड्डा खोदकर उसमे खेती करते है । 84 साल के विद्यादात्त शर्मा ने बॉक्सर खिलाड़ियो को बताया कि वोह पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के एक छोटे से गांव में रहते है जहाँ पर वोह अकेले ही 54 सालो से जैविक खेती कर रहे है ,जिसके चलते आज उनके मोती बाग में 25 किलो का मूला , 15 किलो का कद्दू, 18 किलो की गोबी, जैसे कई फल और सब्जियां लगी है जो कही नही है ।उन्होंने बताया कि आज उनकी सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत ने उन्हें सफल बनाया है ।साथ ही उन्होंने बताया कि जहा पर वोह खेती करते है उस पर उनकी एक मोतीबाग मूवी भी बनी है जो अब ऑस्कर अवार्ड के लिए गई है।
वही एकेडमी के बोक्सर्स भी विद्यादात्त शर्मा से मिलकर काफी प्रेरित हुए ।वही इस सम्मान समारोह के दौरान विद्यादात्त शर्मा उनियाल के पुत्र त्रिभुवन उनियाल, पराज संस्था के संस्थापक वीपी बलोदी , पीएस बॉक्सिंग अकेडमी के संस्थापक प्रकाश शर्मा व शैलेन्द्र भंडारी व चेतन बिष्ट उपस्थित रहे।