मनोरंजन

रणबीर कपूर से दीपिका पादुकोण तक, पर्दे से गायब रहे ये बड़े स्टार्स

इस साल बॉलीवुड की कई धमाकेदार फिल्में रिलीज़ हुई हैं फिर भी कुछ सेलेब्स के फैंस को उनकी एक झलक भी इस साल बड़े पर्दे पर देखने को नहीं मिली है। आइये देखते हैं वो कौन से सेलिब्रिटीज़ है जिनकी इस साल एक भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है।

शाहरुख खान- साल 2018 में फिल्म ज़ीरो के रिलीज़ होने के बाद से अब तक शाहरुख खान की कोई फिल्म बड़े पर्दे पर नज़र नहीं आई है। शाहरुख इन दिनों किसी भी बॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। अब शाहरुख के फैंस के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि खबरें हैं कि शाहरुख जल्द ही राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की बिग बजट आगामी एक्शन थ्रिलर का हिस्सा बनने जा रहे हैं। शाहरुख की आखिरी फिल्म ज़ीरो की बात करें तो इस फिल्म में उन्होंने एक बौने आदमी का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं किया लेकिन शाहरुख के रोल को काफी सराहना मिली थी।

दीपिका पादुकोण- फिल्म पद्मावत में साल 2018 में दमदार रोल में नज़र आने के बाद से अब तक दीपिका बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन अगले साल की शुरुआत में ही दीपिका अपने फैंस के लिए फिल्म छपाक लेकर आ रही हैं। ये फिल्म एडिस अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है, जिसे मेघना गुलज़ार डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म को 10 जनवरी 2020 में रिलीज़ किया जाएगा।

रणबीर कपूर-  पिछले साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक फिल्म संजू में रणबीर कपूर ने संयज दत्त की भूमिका निभाई थी। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी बेहतरीन था। इस साल रणबीर कपूर आयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आ सकते थे मगर अब ये फिल्म 2020 में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं।

आमिर खान- साल 2018 में आई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में आमिर खान आखिरी बार नज़र आए थे जिसके बाद ने वो बड़े पर्द से गायब हैं। इन दिनों आमिर खान अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तैयारी कर रहे हैं जो साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ की जाएगी।

ऐश्वर्या राय बच्चन- फन्ने खां फिल्म में साल 2018 में नज़र आ चुकीं एश्वर्या राय इस साल रिलीज़ हुई किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं थीं। जल्द ही एश्वर्या मणि रत्नम की मल्टी लिंग्वल फिल्म में नज़र आने वाली हैं।

अभिषेक बच्चन- साल 2018 में तापसी पन्नू के साथ फिल्म मनमर्जियां में नज़र आने के बाद अभिषेक बच्चन इस पूरे साल पर्दे से गायब रहे हैं। अगले साल अभिषेक बच्चन की द बिग बुल के अलावा एक अन्य फिल्म भी रिलीज़ होने वाली है।

इरफान खान- बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक इरफान खान साल 2018 में ब्लैकमेल और कारवां जैसी फिल्मों में नज़र आए थे जिसके बाद वो इस पूरे साल किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं रहे हैं। अगले साल इरफान करीना कपूर के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में करीना कपूर के साथ नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म 20 मार्च 2020 में रिलीज़ होने वाली है।

Related posts

इस साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स केवल अक्षय कुमार है।

News Admin

तीस महीने में टूट गई अरुणोदय सिंह और ली एल्‍टन की शादी, फैंस ने दुख जताते हुए कही ये बात

News Admin

जॉन अब्राहम की फ़िल्म बाटला हाउस 15 अगस्त को रिलीज़ होगी

News Admin

Leave a Comment