Breaking उत्तराखण्ड

औद्योगिक इकाइयों को रियायतों के बावजूद ठेकेदारी प्रथा का क्या औचित्यः मोर्चा  

 

देहरादून, ukreview। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश की अधिकांश औद्योगिक इकाइयों में युवाओं से ठेका प्रथा के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है, जिसके चलते श्रमिकों का कई प्रकार से शोषण हो रहा है। लेकिन सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।
यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि महत्वपूर्ण तथ्य है कि इन इकाइयों को हरप्रकार की रियायतें प्रदान करने के बावजूद आखिर प्रदेश के युवाओं को मिल क्या रहा है। नेगी ने कहा कि इससे बड़े दुर्भाग्य की बात क्या होगी की एक मुख्यमंत्री, जिनके पास स्वयं औद्योगिक विकास विभाग का जिम्मा भी है, ने गरीब श्रमिकों से मुंह मोड़ लिया रखा है, जिसके फलस्वरूप ठेकेदारों बिचैलियों के दिन फिर गए हैं तथा इसी का फायदा उठाकर  श्रमिकों से निर्धारित समय से अधिक कार्य लिया जाता है द्य इसके अतिरिक्त अजीज वेतन भी 20- 30 फीसदी बिचैलियों की जेब में चला जाता है, जिस कारण गरीब मजदूर को 5-7 हजार में संतोष करना पड़ता है। नेगी ने कहा कि हर मोर्चे पर विफल सरकार कुछ भी करने को तैयार नहीं है।

Related posts

शेवनिंग छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत राज्य के 10 ग्रेजुएट को पोस्ट ग्रजुएट के लिए यूनाइटेड किंगडम में अध्ययन करने का मिलेगा अवसर

Anup Dhoundiyal

खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, पांच सौ किलो सिंथैटिक पनीर पकड़ा

Anup Dhoundiyal

आइटीबीपी अकादमी पीओपीः 55 अधिकारी हुए पास आउट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment