Breaking उत्तराखण्ड

मंत्री सुबोध उनियाल ने विधायक निधि से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की

देहरादून,UKReview। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा सभागार में नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मंत्री द्वारा विधायक निधि से क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों को त्वरित गति से सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये एवं यह सुनिश्चित किये जाने की अपेक्षा की गई कि इससे ग्रामीणों को शत-प्रतिशत लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त योजना एवं कार्यांे के चयन में पारदर्शिता बरते जाने के भी निर्देश दिये गये। उन्होंनेे कार्यदायी संस्थाओं से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए स्वीकृत कार्यों की नियमित माॅनिटरिंग एवं रेन्डम चैंकिंग के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी अभिषेक रोहिल्ला, विधायक प्रतिनिधि देवप्रयाग एवं फकोट महेन्द्र गुसांई, खण्ड विकास अधिकारी देवप्रयाग व चम्बा भी मौजूद थे।

Related posts

कभी बीनता था कूड़ा अब आता है क्लास में पहला स्थान

News Admin

इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट एच3 एन2 की रोकथाम के लिए मास्क का करें प्रयोगः महाराज

Anup Dhoundiyal

धन सिंह रावत और प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से हटाकर सहकारिता व विधानसभा भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच हो

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment