Breaking उत्तराखण्ड

धूमधाम से मना आईटी चिल्ड्रेन एकेडमी का वार्षिकोत्सव 

देहरादून, UKR। आई0टी0 चिल्ड्रेन एकेडमी, राजेश्वर नगर, फेज-1, निकट आई0टी0 पार्क, सहस्त्रधारा रोड का 14वॉं वार्षिकोत्सव नगर निगम, देहरादून के टाउन हॉल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मेयर नगर निगम सुनील उनियाल ‘गामा’ एवं उनकी धर्मपत्नी शोभा उनियाल ‘गामा’ द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
 इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मोनिका बाम उप शिक्षा अधिकारी, महिला एसोसियेशन की अध्यक्षा साधना शर्मा एवं डील के साइंटिस्ट डा0 संदीप शर्मा, भारत विकास परिषद के सचिव अनिल वर्मा एवं अध्यक्षा अरूणा चावला, सुनीता नौटियाल, विद्यालय की चेयरमैन शुभवन्ती उपाध्याय एवं इन्द्रेश उपाध्याय, विद्यालय के निदेशक डा0 बी0बी0 रॉय, प्राचार्या मधु रॉय, विद्यालय के सभी शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक्शन डांस, वृक्ष बचाओं कार्यक्रम, भॉंगड़ा, रेट्रो रिमिक्स डांस पर सभी अभिवावक एवं अतिथियो ने खड़े होकर खूब तालियॉं बजाई एवं बहुत प्रसन्न हुए। बड़े बच्चो की प्रस्तुति दुर्गा वन्दना नृत्य, गढ़वाली नृत्य, बिहु नृत्य (आसामी), बंगाली नृत्य, संबलपुरी नृत्य, गुजराती नृत्य, भरत नाट्यम्, कुचिपुड़ी नृत्य, देशभक्ति से ओत-प्रोत पुलवामा डांस बच्चों द्वारा शहीद सैनिको के प्रति श्रदांजलि के रूप में प्रस्तुत किया गया। सभी कार्यक्रम से अभिवावक एवं अतिथि मुग्ध होकर जोर-जोर से तालियॉं बजाकर बच्चों का हौसला बुलन्द किया। इस अवसर पर भरत नाट्यम् के कलाकार कुमार दिव्यम् एवं उसके सहयोगियों द्वारा भी कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चांे द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी रंगारंग कार्यक्रम काफी उत्साहवर्धक एवं संदेश से भरे हु

Related posts

गोद लिए गए कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में लगातार हो रहा सुधार 

Anup Dhoundiyal

श्रम कानून में बदलाव करने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने दिया धरना

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड की जेलों में बड़ी संख्या में गंभीर रोगी हैैं केैद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment