Breaking उत्तराखण्ड

खिर्सू में नवनिर्मित पहाड़ी शैली का होम स्टे ‘बासा’ शीघ्र ही पर्यटकों के लिए खुलेगा 

देहरादून, UKR। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने अवगत कराया कि सूबे के जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत पर्यटन गांव खिर्सू में नवनिर्मित पहाड़ी शैली का होम स्टे ‘बासा’ शीघ्र ही पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा। जिला प्रशासन की पहल पर तैयार इस होम स्टे को सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत, आगामी 25 जनवरी को स्थानीय महिला समूहों को सौंपेंगे, जिसका संचालन ग्वाड़ गाँव खिर्सू की महिला समूहों द्वारा किया जायेगा।
पहले से ही देश-विदेश के पर्यटकों के पसंद दीदा पर्यटक गांव खिर्सू में बना होम स्टे ‘‘बासा’’ अपने आप में पहाड़ी शैली का एक नायाब नमूना है, जिसका निर्माण जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गब्र्याल की पहल पर जिला योजना के तहत किया गया है। होम स्टे का निर्माण पत्थरों की बेहतरीन कटिंग कर किया गया है जो कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को स्वभाविक ही अपनी ओर आकर्षित करेगा। क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री डाॅ0 रावत ने बताया कि होम स्टे का संचालन स्थानीय महिला समूहों द्वारा किया जायेगा, जिससे आस-पास के गांवों की महिलाओं का भी स्वरोजगार की ओर रूझान बढ़ेगा। इसके अलावा ग्वाड़ गांव खिर्सू के अन्तर्गत महिला समूह के सदस्यों द्वारा प्रत्येक घर में एक कमरा होम स्टे योजना के अन्तर्गत तैयार किया जा रहा है। जो की घर बैठे स्वरोजगार का एक माध्याम है। इसके अतिरिक्त होम स्टे के निकट जिला योजना के अन्तर्गत एक विपणन केन्द्र का भी निर्माण किया गया है जहाँ पर स्थानीय काश्तकारों द्वारा उत्पादित मंडूवा, झंगोरा, दालें, सब्जी, फल आदि पर्यटकों के लिए उपलब्ध रहेंगे। विपण केन्द्र का संचालन सामुदायिक सहभागिता के आधार पर किया जायेगा। डाॅ धन सिंह रावत ने कहा कि होम स्टे ‘‘बासा’’ उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास व स्वरोजगार की दृष्टि से युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करेगा।

Related posts

विधानसभा भर्ती घोटाले की जांच को तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी गठित, एक माह के अंदर सौंपेगी कमेटी रिपोर्ट

Anup Dhoundiyal

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम,602 हुए कोरोना पॉजिटिव

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment