Breaking उत्तराखण्ड

कैन्टोन्मंेट क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सीईओ से मिला  

देहरादून,UKR। महानगर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमण्डल ने महानगर कांगे्रस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कैन्टोन्मंेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मुलाकात कर कैन्टोन्मंेट क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं से अवगत कराते हुए इन समस्याओं के समाधान की मांग से सम्बन्धित ज्ञापन प्रेषित किया। कैन्टोन्मंेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने अवगत कराया कि कैन्टोन्मेंट बोर्ड क्षेत्र में फड ठेली लगाने वाले छोटे-छोटे व्यावसायियों पर किराये के रूप में टैक्स में भारी बढ़ोत्तरी की गई है जिसे जनहित एवं व्यापारियों के हित में वापस लिया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि कैन्टोन्मेंट बोर्ड क्षेत्र में भूमि के दाखिल खारिज की फीस में भारी बढ़ोत्तरी की गई है जिसे वापस लिया जाना चाहिए।
कैन्टोन्मेंट बोर्ड क्षेत्र में पथ प्रकाश की व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है जिससे रात में आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है तथा दुर्घटना का भय बना रहता है। कैन्टोन्मेंट बोर्ड क्षेत्र में नालिया गंदगी से पटी हुई है तथा उनमें सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे बरसाती पानी एवं नालियों का पानी जमा होने से क्षेत्र मे अनेक प्रकार की बीमारियों का प्रकोप होने का भय बना रहता है। अतः क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। कैन्टोन्मेंट बोर्ड क्षेत्र में कई लोगों द्वारा अवैध कब्जे किये जा रहे हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। अतिक्रमण के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाय। सरकारी सम्पत्तियों पर लगातार हो रहे अतिक्रमणों को शीघ्र हटाया जाय। कैन्टोन्मेंट बोर्ड क्षेत्र में आवासीय मकानों के नक्षे पास होने की समयावधि नियत नहीं है। नक्से पास करने की समयावधि नियत की जाय तथा नक्षे पास करने पर लगाये गये टैक्स को भी कम किया जाय। कैन्टोन्मेंट बोर्ड क्षेत्र में पेयजल की सुचारू सुविधा न होने से स्थानीय लोग गन्दा पानी पीने को मजबूर हैं। अतः शुद्ध पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जाय। ओएनजीसी हैलीपैड के पास टपकेश्वर महादेव को जाने वाली रोड़ के दोनों ओर पानी का जमाव होता है जिसकी निकासी के इंतजाम किये जाने आवश्यक हैं। गढ़ी कैन्ट में सब्जी व्यवसायियों के लिए वैन्डर जोन बनाया जाय। कैन्ट बोर्ड के क्षेत्रों में सफाई व्यवथा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाय। उन्होंने यह भी मांग की कि कैन्टोन्मेंट क्षेत्र में आमबाग आदि क्षेत्रों में जल की भारी समस्या बनी हुई है जिसके लिए जल निगम से पेयजल सप्लाई की व्यवस्था कराई जाय। कैन्टोन्मंेट बोर्ड क्षेत्र में निर्माण कार्यों में अनापत्ति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त की जाय। कैन्टोन्मंेट बोर्ड द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक फार्म 7 उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसे उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि कैन्टोन्मंेट बोर्ड में वर्श 2014 से मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को मृतक आश्रित के रूप में सेवा में नहीं लिया जा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है। कैन्टोन्मंेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने महानगर कांग्रेसजनों को आश्वासन दिया कि जनहित के सभी मुद्दों पर अमल करते हुए उनका शीघ्र समाधान किया जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के अलावा प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, गोदावरी थापली, प्रदेश सचिव राजेश शर्मा, नवीन पयाल, आदर्ष सूद, निहाल सिंह, पार्शद सागर लाम्बा, राजीव पुंज, सुनित राठौर, अनिल ग्रोबर, गुरूबख्श सिंह, विकास थापा, गोपाल क्षेत्री, दिवान बिष्ट, आशीश देसाई, कैलाश बाल्मीकि, अशोक वर्मा, नरेन्द्र कुमार, दीप बोहरा, राजेन्द्र धवन, मक्खन लाल बुडाकोटी, मनोज थापा, राजेष खत्री, गोविन्द सिंह बिष्ट, हरचरण सिंह, विनय शर्मा, महेश शर्मा, सुखपाल सैनी, परमात्मा, रितेष खडका, सुधीर थापा रिंकू, आदित्य आदि शामिल थे।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु प्रदान की वित्तीय स्वीकृति

Anup Dhoundiyal

सीएम ने रोड शो में प्रतिभाग किया

Anup Dhoundiyal

हरदा के आरोप सनसनी फैलाने की कोशिश, निष्पक्षता से ही रही है कार्यवाहीः जोशी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment