देहरादून। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए उत्तराखंड के जवान रुद्रप्रयाग निवासी देवेंद्र सिंह व पौड़ी गढ़वाल निवासी अमित कुमार के पार्थिव शरीर मंगलवार को सेना के हैलीकाॅप्टर से पहुंचे। जहां कि उन्हें लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद जवान देवेंद्र सिंह व अमित कुमार की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीद जवान देवेंद्र सिंह को गुप्तकाशी में अंतिम सलामी दी। शहीद देवेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकाप्टर से आज गुप्तकाशी लाया गया जहां मुख्यमंत्री ने शहीद जवान को अंतिम सलामी दी। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत व केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने भी शहीद देवेंद्र को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव के लिए सेना के वाहन से ले जाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड वीर जवानों की भूमि है, सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह , सी एम ओ डॉ एस के झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। वहीं, शहीद जवान अमित कुमार को मुख्यमंत्री ने रांसी, पौङी में अंतिम सलामी दी। मुख्यमंत्री ने अमित कुमार की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।