Breaking उत्तराखण्ड

मेयर द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया 51लाख का चेक महज एक दिखावा:- रविन्द्र सिंह आनन्द

देहरादून:- आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने अपना बयान जारी कर मेयर द्वारा नगर निगम की ओर से 51 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाने को दिखावा करार दिया उन्होंने कहा यदि नगर निगम फंड में इतनी अधिक मात्रा में रुपये है तो कुछ दिन पूर्व नगर निगम द्वारा आपदा राहत कोष से पहले तो तीन करोड़ रुपए की मांग क्यों की गई परंतु जब 3 करोड रुपए की मांग पर जिला प्रशासन ने सवाल उठाए तो नगर निगम द्वारा ₹1 करोड रूपया मांग लिया गया उन्होंने दोनों बातों को विरोधाभासी बताया उन्होंने कहा कि इसके पीछे नगर निगम की क्या मंशा है कहा नहीं जा सकता उन्होंने कहा कि इस पर जिला प्रशासन भी सवाल उठा चुका है दूसरी ओर नगर निगम द्वारा मांगे गए 1,00,00,000 रुपए से सभी वार्डों, सड़कों ,सरकारी और निजी दफ्तरों में सैनिटाइजेशन का जिक्र किया गया था परंतु नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य आज तक भी पूरा नहीं हुआ और नगर निगम द्वारा बहुत ही सूक्ष्म तरीके से इस कार्य को किया गया उन्होंने नगर निगम को फंड के खर्च किए जाने को लेकर सभी पार्षदों के साथ आम जनता के सामने पारदर्शिता से रखने को कहा।

Related posts

विभागों की खर्च की मॉनिटरिंग के लिए परफोर्मा तैयार करने के सीएस ने दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

23794 प्रवासी पहुंचे उत्तराखण्ड, राज्य सरकार ने ट्रेन के लिए 50 लाख रू एडवांस जमा कराया

Anup Dhoundiyal

महाराज ने बहुउद्देशीय शिविर में अनुपस्थित रहे अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की चेतावनी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment