Breaking उत्तराखण्ड

मची लूट, दोगुने-तिगुने दाम में बेच रहे सब्जी

देहरादून। लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में सब्जी और राशन के दामों में तेजी देखी गई थी लेकिन अब धीरे-धीरे बाजार में आवक के चलते दामों में काफी गिरावट देखी जा रही है। मंडियों में सब्जी आवक भरपूर देखी जा रही है, उसके बावजूद भी फुटकर दुकानों पर सब्जी के दामों में काफी महंगाई देखने को मिल रही है। बड़े व्यापारियों की मानें तो कुमाऊं की सबसे बड़ी मंडी में सब्जी की आवक भरपूर देखी जा रही है। आलू-प्याज सहित अन्य सब्जियों की आवक खूब हो रही है लेकिन फुटकर बाजारों में डिमांड नहीं होने के चलते होलसेल सब्जी के दाम लगातार नीचे आ रहे हैं। बात अगर व्यापारियों की मानें तो होलसेल और फुटकर के दामों में सब्जी की रेट में काफी अंतर देखा जा रहा है। व्यापारियों के अनुसार पहाड़ों पर सब्जी महंगी हो रही है, क्योंकि वहां सब्जी की पहुंच में किराया ज्यादा लग रहा है। लॉकडाउन के चलते वाहन एक तरफ से खाली जा रहा हैं। सब्जी के दामों के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने सूची भी जारी की है कि कोई दुकानदार सब्जी के दामों को ऊंचे दाम में ना बेचें। साथ ही जिला प्रशासन सब्जी के दामों पर नियंत्रण के लिए जुर्माने और मुकदमे का करवाई भी कर रहा है, उसके बावजूद भी फुटकर दुकानदार सब्जियों को ऊंचे दामों में बेच रहे हैं। पहाड़ों पर आलू और प्याज के दामों में कोई बढ़ोतरी न हो इसको लेकर कई जगह पर प्रशासन ने काउंटर भी लगाए हैं, जिससे कि लोगों को उचित दामों में आलू और प्याज उपलब्ध हो सके।

Related posts

हरीश रावत को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

News Admin

सुभारती अस्पताल व ओजस संस्था ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर

Anup Dhoundiyal

पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर साधा निशाना

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment