Breaking उत्तराखण्ड

थैलीसैण एसडीएम पर पथराव,पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार

कपरौली गांव का पूरा मामला

पौड़ी। थलीसैंण क्षेत्र के एक संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर पर कुछ प्रवासियों द्वारा एसडीएम के साथ अभद्रता व राजस्व टीम पर पथराव करने का मामला सामने आया है। थलीसैंण पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर क्वारंटाइन के मानकों के तहत गिरफ्तार कर लिया है। थलीसैंण ब्लाक के कपरोली गांव में राजकीय हाई स्कूल में संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र बनाया गया है। यहां करीब 30 प्रवासी क्वारंटाइन हो रहे हैं। जिनमें कुछ परिवार भी शामिल हैं। एसडीएम थलीसैंण रविंद्र सिंह ने बताया कि इन प्रवासियों में से किसी ने मुझे शराब के नशे में फ़ोन कर अभद्रता की। इसके बाद एसडीएम रविंद्र सिंह तत्काल निरीक्षण के लिए केंद्र पहुंचे। इस दौरान यहां मौजूद कुछ प्रवासियों ने एसडीएम रविंद्र सिंह के साथ गेट पर फिर अभद्रता की। साथ ही केंद्र के बाहर खड़ी राजस्व टीम पर पथराव किया। एसडीएम रविंद्र सिंह ने बताया कि जब वह क्वारंटाइन केंद्र पर पहुंचे तो यहां कुछ लोगों ने शराब पी रखी थी। शराब के नशे में उन्होंने अभद्रता की। थानाध्यक्ष थलीसैंण संतोष पैंथवाल ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक अशोक कुमार की शिकायत पर रोशन सिंह, नंदन सिंह, राकेश व सुरेंद्र सिंह के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों को क्वारंटाइन के मानको के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related posts

सेल्फी लेते गंगा में गिरी नवविवाहिता, बचाया

News Admin

स्वास्थ्य व्यवस्था और विकास प्रक्रिया को लेकर मंत्री धन सिंह रावत ने ली बैठक  

Anup Dhoundiyal

नरेंद्र नगर में सुबोध और गोपाल के बीच होगा मुकाबला

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment