Breaking उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में मिले 15 नए कोरोना संक्रमित, कुल संख्या हुई 493

देहरादून। उत्तराखंड में आज गुरुवार को 15 कोरोना के मरीज मिले हैं। 15 मरीजों के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 493 हो गई है। प्रशासन अब संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन करने में जुट गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज हरिद्वार में 7, टिहरी में 2 और दून में 6 मरीज मिले हैं। लगातार मरीजों के मिलने से विभाग पहले से ज्यादा सतर्क हो गया है। राजधानी में बृहस्पतिवार को सब्जी मंडी के तीन और आढ़तियों सहित कुल छह कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इन सभी को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निरंजनपुर मंडी में तीन और आढ़तियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है।बताया गया है कि तीन आढ़तियों ने स्वयं ही कोरोना जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया है। सभी आढ़ती दून मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा रहे हैं। जबकि, रुद्रप्रया के युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। एम्स ऋषिकेश में भी दो मरीजों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में एक 30 वर्षीय महिला व 35 वर्षीय रुद्रप्रयाग जिले का युवक है। दोनों संक्रमित पहले से ही क्वारंटाइन किए जा चुके हैं।

Related posts

15 वर्षाें में पहली बार पेयजल विभाग के कार्मिकों का बैकलॉक समाप्त किया जाएगाः चुफाल

Anup Dhoundiyal

पतंजलि आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में छात्र छात्रओं के मोबाइल छीनने पर हंगामा

Anup Dhoundiyal

लोस अध्यक्ष ओम बिरला दून में पंचायती राज संस्थाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment