Breaking उत्तराखण्ड

गुलदार के हमले से दो युवक घायल,ग्रामीणों में दहशत का माहौल

उत्तरकाशी।पुरोला विकासखंड के रामा व बेष्टी गांव के दो युवकों पर शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे एक गुलदार ने हमला कर जख्मी कर दिया। जिनको ग्रामीणों की मदद से चिकित्सालय पंहुचाकर उपचार किया जा रहा है। मामला पुरोला मुख्यालय से महज 12 किमी लगभग दूरी पर स्थित रामा गांव का है जंहा 28 वर्षीय लोकेश बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट गांव से कुछ ही दूरी पर बेष्टी गांव की तरफ खेत मे हल लगाने गया था। जहां हल लगाकर घर की ओर आते हुए रास्ते मे घात लगाए हुए गुलदार ने अचानक हमला बोल दिया। युवक ने भी अपना धैर्य नहीं खोया और गुलदार से अपनी जान बचाने को अपने हाथों में कसकर पकड़ लिया और जोर-जोर से शोर मचाया। शोर सुन गाय चराने गया पड़ोसी गांव बेष्टी के अरविन्द पुत्र शूरवीर लाल मौके पर पंहुचा और शोर मचाने लगा। लोकेश को घायल छोड़ गुलदार उसी पर झपट पड़ा। जिसको कि हल्की नाखून की खरोंचे आई हैं। इतने में ग्रामीण एकत्रित हुए तो गुलदार जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला पंहुचाया। जहां पर घायल युवकों का उपचार कर घर भेज दिया गया। वहीं घटना से ग्रामीण क्षेत्रों में डर का माहौल है। चिकित्सक सूची पूनम ने बताया कि दोनों युवकों के सिर सहित शरीर में कई जगहों पर नाखून से गहरे घाव हैं, उपचार कर युवकों को घर भेज दिया गया है।

Related posts

एसटीएफ ने दबोचा इंटरनेशनल साइबर ठग

Anup Dhoundiyal

राज्य में सायं पांच बजे तक 53.56 प्रतिशत फीसदी मतदान

Anup Dhoundiyal

मदन के खिलाफ सतपाल, यमकेश्वर में रावत पर दांव, कांग्रेस ने जारी की पहली सूची

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment