मुनि की रेती में आलाअधिकारियों के संग की कोविड 19 के कार्यों की समीक्षा बैठक
ऋषिकेश।टिहरी जिले मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसके तहत बुधवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मुनी की रेती मैं कोविड-19 व्यवस्थाओं को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र को मुनिकीरेती क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन सेंटरों में ठहरे प्रवासियों को जल्द से जल्द हो होटलों में ठहराने के निर्देश दिए। बुधवार को जीएमवीएन के गंगा रिसोर्ट में आयोजित बैठक में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कोविड-19 की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने आला अधिकारियों को प्रवासियों के पर्याप्त ढंग से ठहरने और खाने के इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नैनीताल जिले को 500 पीपीई किट, एवं नरेंद्र नगर प्रशासन को 500 फेस सील्ड और 500 सुरक्षा किट भी दी। इस मौके पर एडिशनल एसपी टिहरी डॉ उत्तम सिंह नेगी ,एसडीएम नरेंद्र नगर युक्ता मिश्रा ,नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट ,मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती, खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार भट्ट आदि मौजूद थे।