Breaking उत्तराखण्ड

रविवार 21 जून को खंडग्रास सूर्य ग्रहण -राजेन्द्राचार्य

देहरादून। 21 जून यानी रविवार को अमावस्या का दिन पड़ रहा है। इस दिन खंडग्रास सूर्य ग्रहण देश के हर स्थान पर दिखाई देगा।ज्योतिर्विद राजेन्द्राचार्य भट्ट का कहना है कि इस दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण देश की दशा और दिशा को तय करेगा। साथ इसका असर देश के वर्तमान हालातों पर भी पड़ सकता है। इसके तहत आपदा, महामारी और अन्य भौतिक घटनाएं देश को मुश्किल में डाल सकती है। वहीं, इस सूर्य ग्रहण से कई राशियों को नुकसान पहुंचेगा। ज्योतिर्विद राजेन्द्राचार्य भट्ट के अनुसार 21 जून को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण, सुबह 10बजकर 24 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 53 मिनट पर खत्म होगा। इस साल पड़ने वाले सूर्य ग्रहण का असर देश में काफी लंबे समय तक रहेगा। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, सूर्य ग्रहण का सूतक 20 जून को रात्रि 10 बजकर 24 मिनट पर शुरू हो जाएगा। ज्योतिर्विद राजेन्द्राचार्य भट्ट का मानना है कि ये सूर्य ग्रहण देश की दशा और दिशा को बदल देगा, जिसका असर अगले 3 महीनों तक रहेगा। ये ग्रहण देश की सीमाओं पर तनाव की स्थिति पैदा करेगा। इसके अलावा कोरोना के मामलों में भी वृद्धि होगी। साथ ही ये ग्रहण आपदा की संभावनाओं को भी बढ़ाएगा। वहीं, ज्योतिर्विद राजेन्द्राचार्य भट्ट ने बताया कि मेष, वृष, मिथुन, कर्क और सिंह राशियों के लोगों के लिए ये ग्रहण लाभदायक सिद्ध होगा। जबकि कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि सूर्य ग्रहण के समय सूर्य उपासना और पाठ करना लाभकारी होगा। इसके बाद स्नान, ध्यान, तप और दान करने से लोगों को लाभ मिलेगा।

Related posts

सीएम धामी जिलाधिकारियों से प्रदेश में हो रही बारिश की अपडेट लेते रहे

Anup Dhoundiyal

एफआरआई के आफिसर्स क्लब में योग कार्यक्रम आयोजित

Anup Dhoundiyal

उत्तराखण्ड को आयुष और वेलनेस के क्षेत्र में प्रमुख डेस्टिेनेशन बनाने को प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य किये जाएंः सीएम

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment