Breaking उत्तराखण्ड

आपदा संबंधी सूचनाओं के लिए ग्रामीणों को सैटेलाइट फोन देगी एसडीआरएफ

देहरादून। मानसून की दस्तक उत्तराखंड में हो गई है, ऐसे में आपदा के लिहाज़ से संवेदनशील उन गावों में जहां सामान्य फोन्स की कनेक्टिविटी नहीं रहती है, वहां पर एसडीआरएफ सैटेलाइट जीएसपीएस सिस्टम के फोन्स दे रही है। एसडीआरएफ ने पहले चरण में उत्तराखंड के तीन ज़िलों को चुना है जिसमें उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ शामिल हैं जहां पर सैटेलाइट फोन्स ग्रामीणों को दिये जा रहे हैं। पिथौरागढ़ जनपद में फोन्स दे दिये गये हैं अभी दो जनपदों में इनको दिया जाना है। एसडीआरएफ सेनानायक तृप्ति भट्ट ने बताया की उत्तराखंड के ऐसे क्षेत्र जहां पर सामान्य मोबाइल काम नहीं करते हैं ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करके सैटेलाइट जीएसपीएस फोन्स दिये जा रहे हैं। मानसून सीज़न में भारी बारिश से यहां भू-स्खलन व आपदा संबंधित कई घटनाएं होती हैं। ऐसे में कई इलाक़े उत्तराखंड के ऐसे हैं जहां पर सामान्य फोन्स की कनेक्टिविटी नहीं है, इस लिहाज़ से ये सैटेलाइट फोन्स ग्रामीणों के लिए काफी मददगार साबित होंगे। पहले चरण में तीन ज़िलों में वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताते चलें की उत्तराखंड के कई ज़िले आपदा के लिहाज़ से बेहद संवेदनशील हैं और दूरस्थ क्षेत्रों में भी हैं जहां कनेक्टिविटी भी नहीं होती है। ऐसे में किसी भी तरह की घटना होने पर ये फोन्स ग्रामीणों के लिए तो मददगार साबित होंगे ही साथ ही सूचना मिलने पर प्रशासन और एसडीआरएफ के जवान भी समय रहते घटनास्थल पर पहुंच सकेंगे।

Related posts

ध्यान पीठ की स्थापना से आध्यात्म से जुड़े लोग होंगे लाभान्वित : महामहिम

News Admin

जयंती पर बाबा साहेब का भावपूर्ण स्मरण, योगदान पर जताई कृतज्ञता

Anup Dhoundiyal

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले महाराज

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment