Breaking उत्तराखण्ड

पालिका टेंडर्स घोटाले में निदेशक ने दिए डीएम को जांच अधिकारी बदलने के निर्देशः मोर्चा 

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि नवंबर 2019  में मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात कर पालिका विकास नगर में हुए टेंडर घोटाले की पुनः जांच की मांग को लेकर 20 नवंबर 2019 को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें मुख्य सचिव ने गंभीरता दिखाते हुए सचिव, शहरी विकास को मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। शासन के निर्देशों के क्रम में निदेशक,शहरी विकास ने जिलाधिकारी को 15 जून 2020 को जांच अधिकारी बदल कर किसी अन्य सक्षम अधिकारी से जांच कराने के निर्देश दिए।
   शर्मा ने कहा कि वर्ष 2017-18 में नगर पालिका, विकास नगर में 2.38 करोड़ के 50 टेंडर्स को मिलीभगत कर मात्र 0.10 फीसदी न्यूनतम दर पर स्वीकृत कर सरकार को 60-70 लाख का चूना लगाने का काम किया गया था तथा लगभग 40 फीसदी टेंडर्स  एक ही ठेकेदार को आवंटित कर दिए थे। अगर पारदर्शी तरीके से टेंडर प्रक्रिया संपन्न होती तो यही कार्य 20 से 40 फीसदी न्यूनतम दरों पर स्वीकृत होते। मोर्चा द्वारा उक्त घोटाले की जांच हेतु पूर्व में सचिव, शहरी विकास से आग्रह किया गया था, जिसके क्रम में शासन ने 20 जुलाई 2018 को जिलाधिकारी एवं निदेशक ,शहरी विकास को जांच के निर्देश दिए। शासन ने किसी ईमानदार व निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने के बजाय उसी घोटालेबाज अधिकारी से जांच करा दी, जिसने घोटाले को अंजाम दिया था तथा उक्त अधिकारी ने जांच कर रिपोर्ट प्रशासन के माध्यम से शासन को प्रेषित करवा दी। मोर्चा भ्रष्ट अधिकारियों को किसी सूरत में नहीं बख्सेगा।

Related posts

पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोविड जीवन बीमा पॉलिसी लाना जरूरीः महाराज

Anup Dhoundiyal

शहीदों को नमन एवं दीप दान कर के दी श्रद्धांजलि

Anup Dhoundiyal

महिला ने दुकानदार से की हाथापाई, पुलिस से भी की झड़प

News Admin

Leave a Comment