Breaking उत्तराखण्ड

तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले

देहरादून। सरकार ने गुरुवार को तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। पौड़ी के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को यूएस नगर का नया एसएसपी बनाया गया है। अब तक यूएस नगर की कमान संभाल रहे बरिंदर जीत को आईआरबी रामनगर को नया कमांडेंट बनाया गया है। आईपीएस पी रेणुका देवी को भी नई जिम्मेदारी के साथ पौड़ी में एसएसपी बनाया गया है। वे अब तक आईआरबी रामनगर मे बतौर कमांडेंट तैनात थीं। अपर सचिव गृह अतर सिंह ने ये सूची जारी की। इससे पहले सरकार ने आईजी गढ़वाल और कुमाऊं को बदला था। इसके बाद से ही कई जनपदों के कप्तान बदलने की चर्चा थी। हालांकि व्यापक स्तर पर फेरबदल की बात कही जा रही थी। लेकिन सरकार ने कोरोना काल में व्यापक तबादले करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

Related posts

कटाई उपरांत सेब भंडारण एवं पारगमन उन्नयन हेतु योजना हेतु बैठक

Anup Dhoundiyal

सचिव संस्कृत शिक्षा उत्तराखंड शासन दीपक गैरोला और निदेशक संस्कृत शिक्षा की पहल ला रही रंग

Anup Dhoundiyal

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने टॉपर्स से की बात, छात्र-छात्राओं को दी बधाई  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment