-प्रदेश प्रवक्ता ने मनीष सिसोदिया से की संगठन विस्तार पर चर्चा
देहरादून। उत्तराखण्ड आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद ने आज उत्तराखण्ड चुनाव 2022 के मद्देनजर एवं संगठन के विस्तार हेतु दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की।आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में आगामी चुनाव 2022 की तैयारी शुरू कर दी है इसी के मद्देनजर पार्टी के उत्तराखण्ड प्रदेश प्रवक्त रविंद्र सिंह आनंद ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से औपचारिक मुलाकात कर संगठन व पार्टी विस्तार पर चर्चा की। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12वीं के 98 प्रतिशत नताजोें को भी ऐतिहासिक बताते हुए बधाई दी। श्री आंनद ने बताया कि अब जबकि उत्तराखण्ड मंे पाटी 70 विधानसभा पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है तो शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन उतना ही आवश्यक हो जाता है। इसी संबंध में आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी से मिल कर उन्हें प्रदेश की स्थिति से अवगत कराया व संगठन विस्तार पर चर्चा की। श्री सिसोदिया ने उत्तराखण्ड में अब तक आम आदमी पार्टी की कार्यशौली की सराहना की एवं संतोष जताया।