देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने प्रान्त संयोजक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि स्वदेशी जागरण मंच लंबे समय से विदेशी मुख्य रूप से चीन की वस्तुओं के प्रयोग के बहिष्कार के लिए जागरूकता अभियान चलाता आ रहा है। इसी कड़ी में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के तहत पूरे देश में डिजिटल हस्ताक्षर कराए गए थे। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा भी डिजिटल हस्ताक्षर किए गए थे। इस अभियान में उत्तराखण्ड राज्य देश के सभी पहाड़ी राज्यों में प्रथम स्थान पर रहा है। स्वदेश जागरण मंच का लंबे समय से निवेदन था कि सरकारों द्वारा भी विदेशी मुख्य रूप से चीन की कंपनियों व वस्तुओं को सरकार योजनाओं व कार्यालयों में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में चीन की कंपनियों एवं वस्तुओं को सरकारी योजनाओं व कार्यालयों में प्रतिबंधित करने की पहल का स्वागत किया।
इस अवसर पर संगठन के प्रान्त संयोजक सुरेन्द्र सिंह, प्रान्त संघर्ष वाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित, इन्द्रमणि गैरोला व आधार वर्मा उपस्थित रहे।