Breaking उत्तराखण्ड

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को और आगे बढ़ाना होगाः सीएम

दून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को लच्छीवाला वन विश्राम गृह परिसर में वृक्षारोपण किया। आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारी समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को और आगे बढ़ाना होगा। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं हैं। वे हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं। राज्य में भूमि में पति के साथ पत्नी का नाम भी हो इस पर राज्य सरकार कानून ला रही है। ताकि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ महिलाओं को भी मिल सके। मुख्यमंत्री ने कह कि राज्याधीन सेवाओं में विवाहित पुत्रियों को भी आश्रित के रूप में सेवा देने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, आशा कोठारी अध्यक्ष आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारी समिति, हरीश कोठारी, मौलाना अब्दुल कुदुस, ज्ञानी हरप्रीत सिह, पादरी चेतनाथ, पुजारी निजानंद पुरी सहित वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related posts

आईटीबीपी के हिमाद्री ट्रैकिंग अभियान को झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने किया रवाना

Anup Dhoundiyal

मंत्री ने ग्राम्य विकास योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

फर्जीवाड़ा कर शिक्षा विभाग बांट रहा नौकरियांः मोर्चा  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment