Breaking उत्तराखण्ड

वन निगम के कार्मिकों की समस्या के समाधान के मंत्री ने दिए निर्देश

देहरादून। प्रदेश के वन एवं वन्य जीव मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने विधान सभा स्थित सभाकक्ष में वन विभाग के अन्तर्गत वन निगम में कार्यरत कार्मिकों की समस्या समाधान के सन्दर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा वन निगम के कर्मचारियों से सम्बन्धित, नियत यात्रा भत्ता, स्केलर इत्यादि विवादित प्रकरण का जल्द समाधान किया जाय, जिन प्रकरणों पर, समाधान प्रबन्ध तंत्र द्वारा किया जा सकता है, तत्काल निस्तारण करें और शेष को शासन के लिए अग्रसारित करें। वन निगम के कार्मिकों से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में सरकार, मैंनेजमेंट और वन विभाग के बीच अन्तर को कम करने के लिए आज यह बैठक बुलाई गयी थी, बैठक में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के समय बंटवारे की शेष धनराशि लाने के लिए भी प्रयास तेज किये जायें। इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आनन्द वर्द्धन, कर्मचारियों का प्रतिनिधि मण्डल एवं वन निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

उच्च शिक्षा में प्रवेश से वंचित नहीं रहेंगे छात्र-छात्राएंः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

आप ने कैंट विस क्षेत्र कार्यालय में श्रद्धापूर्वक मनाई दुर्गा नवमी

Anup Dhoundiyal

खुलासाः मौसेरा भाई निकाला अमित का हत्यारा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment