Breaking उत्तराखण्ड

दुर्घटना में चोटिल मां-बेटे को स्पीकर ने अपनी गाड़ी पहुंचाया अस्पताल

ऋषिकेश। देहरादून रोड पर ऋषिकेश से नजदीक जंगलात चैकी पर आज एक स्कूटी सवार रपट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इसी दौरान डोईवाला से ऋषिकेश की ओर जा रहे फ्लीट में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी गाड़ी से स्कूटी में सवार चोटिल मां और बेटे को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल तक पहुंचाया।
जंगलात चैकी के पास आज एक स्कूटी जिसमें की गीता रावत एवं उनके 15 वर्षीय पुत्र बॉबी रावत सवार थे।अचानक ही स्कूटी रपट जाने के कारण मां और बेटे बुरी तरह चोटिल हो गए।इसी दौरान उसी स्थान से विधानसभा अध्यक्ष की फ्लीट गुजर रही थी विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर गाड़ी को रुकवा कर चोटिल मां एवं बेटे को अपनी गाड़ी में सरकारी अस्पताल तक पहुंचाया। साथ ही अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों को निर्देश दिए कि शीघ्र ही चोटीलों का उपचार किया जाए। जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार गीता रावत पर काफी अधिक चोट लगी हुई है।चिकित्सकों ने उनका उपचार शीघ्र ही शुरू किया।उनके बेटे बॉबी रावत पर हल्की खरोच आई हुई है। बता दें कि गीता रावत नेहरू ग्राम, देहरादून से रक्षाबंधन त्योहार मनाने केलिए अपने बेटे के संग  स्कूटी में सवार होकर ऋषिकेश जा रही थी।

Related posts

अपमान पर युवराज को सजा के बाद खुली कांग्रेस की आँखेंः महेंद्र भट्ट

Anup Dhoundiyal

विजय दिवस पर पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने की ‘धन्यवाद जवान अभियान’ की शुरुआत’

Anup Dhoundiyal

प्रदेशवासियों के मुफ्त उपचार पर अब तक खर्च हुए 5.46 अरब

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment