Breaking उत्तराखण्ड

आप कार्यकर्ताओं ने श्रीराम मंदिर भूूमिपूजन पर लड्डू बांट मनाई खुशी

देहरादून। आज आम आदमी पार्टी के पार्क रोड स्थित कैंट कार्यालय में आयोध्या में भगवान श्रीराम भूमिपूजन होने की खुशी में लड्डू मिष्ठान बांटकर जय श्री राम के नारों का उद्धोष किया गया। जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री रंिवंद्र सिंह आनंद ने बताया कि यह बहुत हर्ष का विषय है कि आज भगवान श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम सबके है और इस कार्य के लिए सभी को खुशी है। भगवान श्री राम ने मानवता को रक्षा के लिए कष्ट उठाए और वन वन घूमें।
श्री राम मंदिर निर्माण हर भारतीय का सपना रहा है और यह किसी पार्टी विशेष का आयोजन नहीं है और न ही किसी पार्टी विशेष के लोगों की खुशियां इस आयोजन तक सीमित है। इसी सोच के साथ आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड की ओर से भी खुशी जाहिर करते हुए श्री राम के जयकारों के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया। श्री आनंद ने कहा कि जिस प्रकार से श्री राम ने मानवता की रक्षा के लिए और आपसी भाईचारे के लिए इतने कष्ट उठाए उसी प्राकर आज हर व्यक्ति का फर्ज बन जाता है कि वह उनके बताए रास्ते पर चले। इस अवसर पर कैंट से प्रभारी विपिन खन्ना आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता वीर सिंह, प्रवीण गुप्ता, नवीन सिंह चैहान, मीना, धीरेंद्र, सूरज कली, रामश्री, शिव नारायण, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

राज्य को सहकारिता प्रदेश के रूप में पहचान दिलाने के प्रयास किये जा रहेः धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

ईम्बेलिश मिसेज इंडिया के ग्रैंड फिनाले में 20 महिलाओं ने किया प्रतिभाग

Anup Dhoundiyal

राज्यपाल ने सराहनीय सेवाओं के लिए फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टरों को किया सम्मानित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment