देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने बिगड़ैल विधायक प्रणव सिंह चैंपियन, जिसने उत्तराखंड की अस्मिता को ललकारा है तथा उसके शब्द माफ करने लायक नहीं है को सम्मान पूर्वक वापस लेकर उत्तराखंड और उत्तराखंड की जनता का अपमान किया है। वह उत्तराखंड का अपराधी बन चुका है।दल के केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि कुंवर प्रणव चैंपियन जानबूझकर उत्तराखंड एवं उत्तराखंड की जनता को अभद्र भाषा का प्रयोग करता रहा है। इस प्रकार की हरकत के बाद भाजपा द्वारा प्रणव को वापस लेना इस बात का इशारा करती है कि भाजपा आने वाले समय में अपना जनाधार खो बैठी है और वह केवल येन केन प्रकारेण सत्ता को दोबारा पाना चाहती है। विधायक प्रणव को माफ कर भाजपा ने अपना पतन का रास्ता बना लिया है। उत्तराखंड की जनता उनको किसी कीमत पर माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि उक्रांद 24 अगस्त को उत्तराखंड के लिए काला दिवस मानता है। श्री पंवार ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल सभी 70 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा।