देहरादून। युग पुरूष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कर्मचारियों के साथ गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान रामधुन का गायन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टेªट परिसर स्थित कार्यालयों क अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता की शपथ ग्रहण की। राष्ट्रीय पर्व के इस कार्यक्रम में उपस्थित शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन आदेर्शों पर चलकर देश को अग्रणी बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने सत्य अंहिसा के मार्ग पर चलकर अंग्रेजों की गुलामी से देश को मुक्त कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि गांधी दर्शन ऐसा आलेख है, जिससे सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने शास्त्री जीे के बारें में बताते हुए कहा कि वे एक गरीब परिवार में जन्में तथा अपने बहुमुखी प्रतिभा से देश का नेतृत्व करने तक के उनकी जीवन यात्रा से शिक्षा लेते हुए सभी को ईमानदारी एवं दृढ संकल्प होकर अपने राज्य एवं देश के लिए अपना योगदान देते हुए कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने-अपने कार्यालयों के साथ ही अपने घर पड़ोस में भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इसके बचाव हेतु किये जाने वाले सभी उपाय प्रयोग में लायें और दूसरों को भी इसके प्रयोग हेतु जागरूक करें। गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी विध्रा बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी प्रेमलाल, मायादत्त जोशी, मुख्य वैयक्यिक अधिकारी वीरेन्द्र सिंह सहित जिला कार्यालय एवं कचहरी परिसर अवस्थित कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
previous post
next post