Breaking उत्तराखण्ड

जेईई एडवांस्ड परीक्षा-2020 में आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र, चिराग फालोर ने पूरे भारत में टॉप किया

देहरादून। मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थान, आकाश इंस्टीट्यूट क्लास रूम के छात्र, चिराग फालोर ने जेईई  एडवांस्ड परीक्षा-2020 में एआईआर -01 रैंक हासिल करके पूरे देश और संस्थान का गौरव बढ़ाया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (दिल्ली) द्वारा आज इस परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। चिराग ने 396 में से 352 अंक हासिल किए।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक एवं सीईओ आकाश चैधरी ने चिराग को नेशनल टॉपर बनने के लिए बधाई देते हुए कहा, “अत्यंत कठिन  जेईई एडवांस्ड परीक्षा-2020 में हमारे छात्र, चिराग फालोर ने  एआईआर -01 रैंक हासिल किया है जो हमारे लिए बेहद गर्व की बात है। सही मायने में इस सफलता का श्रेय हमारे छात्र की कड़ी मेहनत, उनके माता-पिता के सहयोग तथा अध्यापकों को जाता है, जिन्होंने इस पूरी यात्रा के दौरान उनका मार्गदर्शन किया। छात्रों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करने के संदर्भ में हमारी उच्च गुणवत्तायुक्त जांच-परीक्षा शिक्षा जगत में अत्यंत प्रसिद्ध है। मैं चिराग को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ।” चिराग ने अपनी कड़ी मेहनत के साथ-साथ इस परीक्षा के लिए आकाश आई आई टी- जेईई संस्थान के अध्यापकों द्वारा प्रदान की गई शानदार कोचिंग को अपने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय दिया है, जिसे दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को एनआईटी, आई आई आई टी तथा सीएफटीआई में प्रवेश मिलता है। यह उनके लिए वाकई एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि इस बार देश भर से 1.6 लाख से अधिक छात्रों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा-2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

Related posts

जनसुनवाई कार्यक्रम में सीडीओ ने सुनीं जनशिकायतें, 97 शिकायतें हुईं दर्ज

Anup Dhoundiyal

बांग्लादेश में हिंदुओं के जीवन रक्षा की कामना को बदरीनाथ एवं केदारनाथ समेत विभिन्न मंदिरों में की गई पूजा-अर्चना

Anup Dhoundiyal

विराट ने की खिलाड़ियों को कमाई में ज्यादा हिस्सा देने की मांग

News Admin

Leave a Comment