Breaking उत्तराखण्ड

मां गंगा के सम्मान के लिए जेल जाने को तैयार, प्रेस वार्ता के दौरान फाड़ा नोटिस

देहरादून। उत्तराखंड सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष को भेजे नोटिस के जवाब में आप के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए कहा, प्रदेश की बीजेपी सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गई और जिस हिंदुत्व के दम पर वो आज तक दावा करते रहे, वो छलावा साबित हुआ है, 2017 के चुनाव में भाजपा ने उत्तराखंड की जनता से वादा किया था कि सरकार में आते ही माँ गंगा को उसका खोया हुआ सम्मान वापिस देंगे। परन्तु भाजपा पिछले लगभग चार सालों से उत्तराखंड की जनता से धोखाधड़ी कर रही है और मामले को टालते हुऐ आ रही है, भाजपा के मुख्यमंत्री गंगा के आस्तित्व पर खामोश बैठे है तथा उनके नेता अपनी राजनीति चमकाते रहे है और इस बात को साबित कर रहे है कि उनकी करनी और कथनी का दूर दूर तक कोई सरोकार नहीं। 2017 के चुनावों में इसी मुद्दे पर लड़ने वाली बीजेपी के लिए कहीं मां गंगा के आस्तित्व को  सरकार बनते ही 24 घंटे में नहर से गंगा का दर्जा देने वाली बात 15 लाख वाले जुमले की तरह ही साबित हुई है। यही नहीं जब आम आदमी कार्यकर्ता, तीर्थ पुरोहित और स्थानीय लोग मां गंगा के सम्मान के लिए उतरे तो ये भाजपा सरकार मां गंगा के सम्मान को नकारने का काम करने लग गई और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष को सरकार ने नोटिस भेज दिया। आप प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता के दौरान नोटिस को फाड़ते हुए कहा आप ऐसे नोटिसों से नहीं डरती है और मां गंगा के सम्मान को वापस लाने के लिए वो लड़ते रहेंगे जिसके लिए अगर उनको लाठी खानी पड़े,या जेल जाना पड़े तो उसके लिए भी वो तैयार हैं। यही नहीं उन्होंने कहा ये नोटिस इनकी हिन्दू विरोधी मानसिकता है, जो भी माँ गंगा के सम्मान के लिये लड़ेगा उसे परेशान करना भाजपा की हिन्दू विरोधी संकीर्ण विचारधारा को दिखाता है। आम आदमी पार्टी का यह कहना है कि मां गंगा के आस्तित्व के लिए लड़ना हमारा नैतिक कर्तव्य भी है और राजनैतिक धर्म भी, माँ गंगा के सम्मान की रक्षा के लिये आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता  सड़कों पर उतरेंगे तो त्रिवेंद्र सरकार तानाशाह होकर नोटिस देगी और किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होने कहा कि आज आम आदमी पार्टी दावा ही नहीं ताल ठोक कर कहती है,जितना चाहे, नोटिस भेजा, जितने चाहे मुकदमे करो, हम लड़ते रहेंगे मां गंगा के सम्मान में। अगर हमको जेल भी जाना पड़े तो हम तैयार हैं। मां गंगा के आस्तित्व के लिए आम आदमी पार्टी तब तक लड़ती रहेगी जब तक सरकार इसको नहर के दर्ज से मां गंगा का नाम नहीं दे देते। यही नहीं जितना भाजपा वार करेगी आप उतनी ही मजबूती से लड़ेगी।

Related posts

कार खाई में गिरने से, पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल

Anup Dhoundiyal

एफआरआई के आफिसर्स क्लब में योग कार्यक्रम आयोजित

Anup Dhoundiyal

झंडे जी के आरोहण के साथ दून का ऐतिहासिक झंडा मेला शुरु

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment