Breaking उत्तराखण्ड

बीजेपी की कलह खुलकर आने लगी सामनेः रविंद्र सिंह आनन्द

-आम आदमी पार्टी में सभी का स्वागत

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि बीजेपी की अंदरूनी कलह सामने आने लगी है। उन्होंने हरक सिंह रावत के चुनाव ना लड़ने को लेकर चुटकी लेते हुए कहा की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की उनके मंत्री, विधायकों के साथ पटरी नहीं बैठ रही है।
उन्होंने कहा सूबे के वरिष्ठ मंत्री का यह बयान बीजेपी की अंदरुनी कलह को खोलता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी में आना चाहता है तो उसका स्वागत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में बड़े नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि किसी मंत्री से बिना बात किए उससे कोई पद ले लेना बहुत हैरानी वाली बात है। उन्होंने कहा कि यह इस बात का द्योतक है कि भविष्य में बीजेपी का संगठन बिखरने वाला है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि बीजेपी, कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।

Related posts

न्यायालय के आदेश की अनुपालना कराने में नाकाम सरकार को बर्खास्त करो गवर्नर साहबः मोर्चा

Anup Dhoundiyal

मेटा भारत के राज्यों में होने वाले चुनावों की सुरक्षा के लिए तैयार है।

News Admin

आकाश इंस्टीट्यूट का एयरटेल डीटीएच के साथ करार, जेईई मेन के लिए टीवी पर क्रैश कोर्स

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment