Breaking उत्तराखण्ड

महर्षि वाल्मीकि के जीवन से शिक्षा लें युवाः रविन्द्र सिंह आनन्द

-प्रेम नगर एवं पटेलनगर स्थित वाल्मीकि मंदिर में पहुंच कर उनकी पूजा अर्चना

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनन्द ने आज वाल्मीकि जयंति के अवसर पर कैंट विधानसभा के प्रेम नगर एवं पटेलनगर स्थित वाल्मीकि मंदिर में पहुंच कर उनकी पूजा अर्चना कर सभी को वाल्मीकि जयंति की शुभकामनाएं दीं।
रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा कि आज 31 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती मनाई जा रही है। हर वर्ष आश्विन माह की पूर्णिमा को महर्षि वाल्मीकि का जन्मदिन मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महर्षि वाल्मीकि ने ही रामायण की रचना की थी। भाषा के परम ज्ञानी महर्षि वाल्मीकि का जन्म धूमधाम से मनाया जा रहा है। माना जाता है कि वाल्मीकि पहले एक डाकू थे, उनका नाम रत्नाकर था लेकिन जीवन में एक ऐसा मोड़ आया जब नारद मुनि की बात सुनकर उनका हृदय परिवर्तन हो गया और उन्होंने अनैतिक कार्यों को छोड़ प्रभु का मार्ग चुना। इसके बाद वो महर्षि वाल्मीकि के नाम से विख्यात हुए। श्री आनन्द ने कहा कि व्यक्ति को जब अत्मज्ञान की प्राप्ती हो जाता है तो वह प्रभु भक्ति में लीन हो जाता है, ज्ञानी बन जाता है, महर्षि वाल्मीकि ने हमें यह शिक्षा जिस पर हम सभी को चलना हैै। उन्होंने कहा कि वे आज की नई पीढ़ि से भी यह आग्रह करते है िकवे ऐसे महर्षियों की कथाओं को पढ़ें और उनकी शिक्षाएं आपने जीवन में उतारें।

Related posts

बैरियर से लोहा चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव मजबूती से लड़ेगी

Anup Dhoundiyal

ओएनजीसी ने सीएसआर के अन्तर्गत 552 विद्यार्थियों को दिये कोट 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment