Breaking उत्तराखण्ड

कृषि व अन्य उत्पादों के विक्रय केन्द्र ‘‘माई रिफिल स्टोर’’ का उद्घाटन

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राजपुर रोड, देहरादून स्थित एक स्थानीय होटल में उत्तराखण्ड वन संसाधन प्रबन्धन परियोजना के तत्वाधान में वन पंचायतों में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गये कृषि तथा अन्य उत्पादों के विक्रय केन्द्र ‘‘माई रिफिल स्टोर’’ का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी विभागों को राज्य में लोगों के लिए स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए टारगेट दिये गये हैं। किस तरह से लोगों की आजीविका में वृद्धि की जा सकती है और महिला स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी कैसे और बढ़ाई जा सकती है। इस दिशा में अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। जायका के द्वारा स्थानीय आउलेट का उद्घाटन किया गया है, इससे किसानों एवं इस क्षेत्र में कार्य करने वालों को तो फायदा होगा ही साथ ही जो लोग उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को खरीदना चाहते हैं, उन्हें  आसानी से उपलब्ध होंगे। यह प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल की दिशा में एक अच्छा प्रयास है। वन विभाग के सहयोग से वन पंचायतों को स्वावलंबी बनाने एवं उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को बेहतर मार्केटिंग की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, विधायक गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, प्रमुख सचिव वन आनन्द वर्द्धन, प्रमुख वन संरक्षक रंजना काला एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Related posts

बागेश्वर बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या भारी हथियार से सिर कूचल कर उतारा मौत के घाट कपकोट थाना क्षेत्र के दुर्गम और सांसद गांव सूपी में हुई घटना लूट के इरादे से धारदार और भारी हथियार से बुजुर्ग महिला की हत्या शांत इलाके में हुए इस बर्बर हत्याकांड से सहमे लोग पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा वारदात के बाद से लापता पड़ोसी के खिलाफ महिला के बेटे ने दी तहरीर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में दी दबिश

Anup Dhoundiyal

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से डेयरडेविल महिला बाइकर्स ने निकाली बाइक रैली

Anup Dhoundiyal

महंत का सियासी किला भेदने को रथ पर सवार कालौंडांडा की बेटी, पढ़िये पूरी खबर

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment