Breaking उत्तराखण्ड

हिमानी ने दी मांगल को दस सालों की बधाई, केक काट किया सेलिब्रेशन

देहरादून। मांगल डॉट कॉम की ओर से दस साल पूरे होने पर सेलिब्रेशन किया गया। इस मौके पर मांगल डॉट कॉम की ब्रांड अम्बेसडर हिमानी भट्ट शिवपुरी ने केक काटा और मांगल को शुभकानाएं दी। इस मौके पर मांगल की ओर से एसले हॉल स्थित एक रेस्टॉरेंट में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। मांगल की ब्रांड अम्बेसडर हिमानी शिवपुरी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं मांगल डॉट कॉम से जुड़ी हूं। ये गढ़वाली-कुमाऊनी मैट्रिमोनियल में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। जो कि हमारे लिए फक्र की बात है कि इस मॅट्रिमोनी के जरिये हम अपने कल्चर को बढ़ावा दे पा रहे हैं।
अब हम मांगल अवार्ड की भी शुरुआत करने जा रहे हैं। जिसके तहत हम पहाड़ियों में जिन्होंने अच्छा काम किया है, उनको मांगल के माध्यम से सोशल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा और इस अवार्ड फंक्शन के लिए मैं खुद आऊंगी। इस मौके पर हिमानी से मांगल को दस साल की बधाई दी तो साथ ही राज्य स्थापना दिवस की भी सबको शुभकामनायंे दी। पत्रकार वार्ता में मांगल के एमडी विजय भट्ट ने कहा कि मांगल का दस सालों का सफर बेहद ही शानदार रहा है। ऐसा नही कि इस दौरान कंपनी ने बुरे दौर नही देखे लेकिन जिस तेजी से हम सफलता की ओर बढ़े हैं, हमारे लिए वो महत्वपूर्ण हैं। कहा कि हिमानी शिवपुरी को ब्रांड अम्बेसडर बनाने के पीछे कारण ये था कि एक तो वह उत्तराखंड से है और उनकी साफ छवि के कारण हम उनसे जुड़े हैं। मांगल की डायरेक्टर स्वाति भट्ट ने कहा कि दस साल पहले बेहद संघर्षों और कशमकश के साथ ही मांगल को खड़ा किया था,तब दिक्कतों के दौर में सब कुछ करना बेहद मुश्किल लगता था लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए संघर्ष जरूरी थे और मांगल को अभी बेहद ऊंचाइयों तक जाना है। इस मौके पर लक्ष्मी, हेमलता, लता, प्रीति, निकिता, भावना और नेहा आदि उपस्थित थे।

Related posts

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हो रहे अवैध निर्माण के मामले में सुनवाई 28 फरवरी को

Anup Dhoundiyal

डिजिटल नवाचार से सुशासन की ओर’ के अन्तर्गत एप एवं पोर्टल का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

Anup Dhoundiyal

सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी को दी जन्मदिवस की बधाई

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment