Breaking उत्तराखण्ड

पुलिस ने दबोचा जेल के गेट से फरार तस्कर

देहरादून। जेल के गेट से फरार हुए नशा तस्करी के आरोपी को पुलिस ने बुधवार सुबह एक खेत से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीते रोज जेल गेट के बाहर कोरोना जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
बता दें कि सोमवार को सहसपुर पुलिस द्वारा तीन तस्करों को 519 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिन्हे मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस उन्हें जेल भेजने आयी थी। बताया जा रहा है कि तस्करों को दो होमगार्ड व दो सिपाहियों की निगरानी में जेल भेजा गया था। जिन्होंनेे जेल के गेट में पहुंचने के बाद गिरफ्तार तस्करों की मेडिकल टेस्ट सहित अन्य औपचारिकतांए पूरी करानी थी, और वह इसी काम में जुटे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस का ध्यान बंटते ही आरोपी वाहिद वहंा से निकल भागने में सफल हो गया। वाहिद के जेल गेट से फरार होने का पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और पुलिस ने उसके ठिकानों व परिचितों के यहंा छापेमारी शुरू कर दी। देर रात से चली इस छापेमारी के बाद पुलिस को बुधवार सुबह सफलता मिली। जब पुलिस ने वाहिद को सहसपुर क्षेत्र के एक गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय मेें पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Related posts

जड़ी-बूटी एवं आयुर्वेद चिकित्सा पर आधारित 75 पुस्तकों का विमोचन व 51 नई औषधियों का लोकार्पण किया

Anup Dhoundiyal

जोशीमठ में आई आपदा के दृष्टिगत आवास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आवास विभाग की समीक्षा बैठक ली

Anup Dhoundiyal

केन्द्र की मोदी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल निराशाजनक, सरकार हर मोर्चे पर हुई विफल रहीः प्रीतम सिंह

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment