Breaking उत्तराखण्ड

कोरोना काल में किए गए कार्यों के लिए स्पीकर अग्रवाल को सम्मानित किया

ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को आज गुमानीवाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में किए गए कार्यों को लेकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री अग्रवाल ने गुमानीवाला ग्राम पंचायत के लिए 75 स्ट्रीटलाइट देने की विधायक निधि से घोषणा की साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रत्येक वार्ड में आवश्यकता अनुसार लाइटें लगाई जाए स श्री अग्रवाल ने  ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कोरोना काल में किए गए कार्यों को लेकर  15 कोरोना  योद्धाओ का सम्मान भी किया स
गुमानीवाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान हुए लॉकडाउन के कारण अनेक लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। इस अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा सहित संपूर्ण उत्तराखंड में अनेक लोगों ने उपेक्षित, वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की हर प्रकार से सहायता की।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि उन्होंने संकल्प लिया था कि लॉकडाउन के दौरान उनके विधानसभा में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा इसलिए दिन-रात लोगों के बीच में रहकर उनकी सहायता, सेवा एवं आवश्यकता अनुसार जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट, राशन, सैनिटाइजर, मास्क आदि वितरित किए गए। इस अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना काल में अनेक लोगों ने कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया उन सभी लोगों का भी विधानसभा अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा वार्ता की साथ ही उन्होंने गुमानीवाला ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में लाइट स्थापित की जाए इसलिए उन्होंने 75 स्ट्रीट लाइट विधायक निधि से देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर जन कल्याण नवचेतना विकास समिति के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, सचिव राजेश व्यास,  भट्टटोवाला की प्रधान दीपा राणा, टी के भट्ट , मानवेंद्र कंडारी, सत्यपाल राणा, विजय सिंह कंडारी, गोविंद सिंह महर, सुधा मित्तल, राजवीर रावत, पितांबर गोंनियाल, हरपाल राणा, संजय पोखरियाल, गजेंद्र गुसाई, रणजीत थापा, हरीश रावत, पूजा थपलियाल, कविता देवी, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related posts

पेयजल संकट वाली बस्तियों को चिन्हित कर पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था करेंः सीएम 

Anup Dhoundiyal

आमरण अनशन पर बैठे उक्रांद नेता के स्वास्थ्य में गिरावट 

Anup Dhoundiyal

मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करने का निर्णय नई शिक्षा नीति की सबसे महत्वपूर्ण बातः राज्यपाल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment