देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने एक बयान जारी कर कहा कि पहले हरिद्वार में त्रिवेंद्र सरकार द्वारा बीजेपी के कार्यकर्ताओं को किसान दिखाकर किसान रैली निकाली गई और आज उधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर से बीजेपी के कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर उन्हें किसान बनाकर रैली निकलवाने पर आप प्रवक्ता ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा एक और त्रिवेंद्र सरकार के मंत्री किसानों को खालिस्तानी और उग्रवादी कह रहे हैं वहीं दूसरी ओर नकली किसान बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को रैली निकलवा कर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। इससे यह साफ होता है कि केंद्र सरकार व त्रिवेंद्र सरकार दोनों किसान आंदोलन से डरी हुई है और झूठा नकाब पहनकर जनता में भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है। उन्होंने चेताते हुए कहा कि यदि त्रिवेंद्र सरकार के किसी भी मंत्री ने अब आंदोलन कर रहे किसानों को खालिस्तानी कहा तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी ना सिर्फ इनके भाजपा मुख्यालय को घेरा जाएगा बल्कि उग्र प्रदर्शन होगा क्योंकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं किसान आंदोलन के समर्थन में नंगे पांव चल रहे हैं और आंदोलन समाप्त होने तक नंगे पांव ही रहेंगे, चाहे इसमें कितने भी दिन महीने क्यों न लग जाए।
next post